राजस्थान जैन सभा, अतिशय क्षेत्र महावीरजी व मुनिसंघ प्रबंध समिति के आह्वान पर समाजजनों ने देशभर में प्रतिष्ठान बंद रख मौन प्रदर्शन किया। चौड़ा रास्ता, गोपाल जी का रास्ता, हल्दियों का रास्ता व घी वालों का रास्ता सहित परकोटा क्षेत्र में व्यापारियों व विभिन्न समाजों ने भी बंद का समर्थन किया। शहर के विभिन्न जैन मंदिरों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। समाजजनों ने दिनभर कार्य बहिष्कार किया और धर्म की रक्षा करने की शपथ ली। बैठक के दौरान समाजसेवी अशोक पाटनी ने कहा कि मुनि की हत्या से समाज में रोष है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
सुधांशु कासलीवाल और मुनिसंघ समिति के अध्यक्ष देवप्रकाश खंडाका ने कहा कि सरकार ने जल्द मांगें पूरी नहीं की तो आंदोलन को और तेज करना पड़ेगा। विवेक काला, पुनीत कर्णावट, संजय बाफना, सुनील कोठारी, परमात्मप्रकाश भारिल्ल, शीला जैन व प्रमोद पहाडिय़ा ने पूरी घटना को श्रमण परम्परा पर कलंक बताया। मनीष बैद ने बताया कि गायक डॉ. गौरव सौगानी ने ‘जैन समाज की यही पुकार-मुनियों को सुरक्षा दे सरकार….’ भजन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विवेक काला, उमरावमल संघी, महेश काला, रूपिन काला, राजकुमार कोठ्यारी, भारतभूषण अजमेरा, पदमचन्द बिलाला, नरेश कासलीवाल, प्रदीप जैन, ओमप्रकाश काला, रमेश गंगवाल व अनिल छाबड़ा मौजूद रहे।
यह रखी मांग
कई जगह निकाला मौन जुलूस
प्रताप नगर, सेक्टर तीन क्षेत्र में सकल जैन समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। मानसरोवर, एसएफएस स्थित जैन मंदिर में णमोकार मंत्र का जाप हुआ व दो मिनट का मौन रखा गया। सीकर रोड, टोंक रोड, प्रताप नगर, सांगानेर, बस्सी, चौमूं, चाकसू व रेनवाल सहित राजधानी के अन्य ग्रामीण इलाकों में भी मौन जुलूस निकाला गया।
विधानसभा में भी रही चर्चा
विधानसभा में विधायक अशोक लाहोटी ने जैन मुनि की हत्या का मामला उठाया। समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन दिया। एक अन्य दल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन राज्यपाल के प्रधान सचिव सुबीर कुमार को सौंपा। इस मौके पर आईपीएस शांति कुमार जैन, रूपेंद्र छाबड़ा अशोक, सुनील बक्शी, सुधीर जैन, जेके जैन, शीला जैन, सुभाष जैन, मुकेश सोगानी, आईआरएस अनिल जैन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।