जयपुर

‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर को देश में मिला प्रथम स्थान

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के अंतर्गत 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रकृति परीक्षण किया गया।

जयपुरDec 27, 2024 / 03:42 pm

Suman Saurabh

जयपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) के सहयोग से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के अंतर्गत 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रकृति परीक्षण किया गया। अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा 193.52% की स्ट्राइक रेट के साथ 2,38,609 लोगों का प्रकृति परीक्षण करने पर एनसीआईएसएम द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को प्रथम स्थान दिया गया है।

आयुष मंत्रालय के जयपुर आयुर्वेद संस्थान को मिला प्रथम स्थान

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने संस्थान को प्रथम स्थान मिलने पर कहा “देश के प्रकृति परीक्षण अभियान” के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा इतनी बड़ी संख्या में आमजन का प्रकृति परीक्षण करने में संस्थान के चिकित्सकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों ओर कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसके कारण पूरे देश के आयुष संस्थानों में से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को प्रथम स्थान मिला है।
कुलपति ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों के साथ सरकारी एवं निजी संस्थानो, शिक्षण संस्थाओं, समाजसेवी संगठन एवं इस अभियान में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग के लिये आभार जताया। उन्होंने बताया इस अभियान के अंतर्गत अपना प्रकृति परीक्षण करवाने वाले लोगों को उनकी दोष-प्रकृति (शारीरिक प्रकृति) को समझने में सहायता मिलेगी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर की प्रकृति को जानना जरूरी

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ भानु प्रताप सिंह ने बताया आयुष मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर पूरे देश के आयुर्वेद संस्थानों के साथ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा जयपुर के साथ अन्य जिलों में आमजन एवं युवाओं का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया। हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर की प्रकृति को जानना हम सभी के लिये बहुत जरूरी है इसके लिए इस अभियान को चलाया गया है।
उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर से 25 दिसंबर तक अभियान के अंतर्गत सरकारी एवं निजी कार्यालय, संस्थानों, सार्वजनिक स्थानो पर आमजन का राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा प्रकृति परीक्षण करने के साथ उनके स्वास्थ्य से संबंधित सलाह भी दी गई।
यह भी पढ़ें

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क होगा इलाज, इन्हें मिलेगा लाभ 

Hindi News / Jaipur / ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर को देश में मिला प्रथम स्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.