15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राजस्थान में शुरू करें स्टार्टअप, रिसर्च और इनोवेशन के लिए बनाया गया अकादमी और इंडोवेशन सेंटर

जयपुर में 27.4 करोड़ की लागत से अटल अकादमी और इंडोवेशन सेंटर बनाया गया है। अटल अकादमी में रिसर्च, इनोवेशन और स्किल डवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur_atal_academy_and_innovation_center.jpg

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर स्थित राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक परिसर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) अटल अकादमी और इंडोवेशन सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।

जयपुर में कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, एआइसीटीई के अध्यक्ष प्रो.टी.जी.सीताराम, एआइसीटीई के सदस्य सचिव प्रो.राजीव कुमार मौजूद रहे। जयपुर में 27.4 करोड़ की लागत से अटल अकादमी और इंडोवेशन सेंटर बनाया गया है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सेंटर से नवाचारों को नई दिशा मिलेगी। एआइसीटीई के अध्यक्ष प्रो.टी.जी.सीताराम ने कहा कि आने वाले समय में यह केंद्र आदर्श केंद्र के रूप में विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में इस केंद्र की आधारशिला रखी गई थी। अब यह बनकर तैयार हो गया है तो राजस्थान के साथ ही देश के अन्य राज्यों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा।

अटल अकादमी में रिसर्च, इनोवेशन और स्किल डवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर में संकाय सदस्यों और स्टेक होल्डर्स को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

केंद्र में तकनीक विकसित करने से लेकर बौद्धिक संपदा के संरक्षण और स्टार्टअप शुरू करने में भी मदद की जाएगी। देश के राज्यों में खुलने वाले अटल अकादमी में शोध और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बाजार के मिजाज को समझकर सहकारी समितियों को तलाशने होंगे कारोबार के दूसरे रास्ते