scriptJLF-2025: जयपुर के आर्टिस्ट अजय व विनिता शर्मा को मिला ‘द ओजस आर्ट अवॉर्ड’ | Jaipur Artists Ajay and Vinita Sharma honored Ojas Art Award | Patrika News
जयपुर

JLF-2025: जयपुर के आर्टिस्ट अजय व विनिता शर्मा को मिला ‘द ओजस आर्ट अवॉर्ड’

Jaipur Literature Festival 2025: फेस्टिवल में किताब ‘हाइम्स ऑफ मेधिनी’ पुस्तक का विमोचन किया गया।

जयपुरJan 31, 2025 / 09:08 am

Alfiya Khan

jlf
जयपुर। लोक कथाएं हमें धरती से जोड़ती है। यह कहना है ग्राफिक उपन्यासकार और कलाकार अभिषेक सिंह का। फेस्टिवल में गुरुवार को उनकी किताब ‘हाइम्स ऑफ मेधिनी’ पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक में उन्होंने हाथियों पर लिखी है। वे कहते है कि यह किताब हाथियों पर समर्पित है। मेरी हाथियों के साथ जुड़ने की शुरुआत जयपुर में ही हुई है।
इस दौरान जयपुर के कलाकार विनीता शर्मा व अजय शर्मा को ओजस कला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पारंपरिक कलाओं प्रति उनके समर्पण के लिए दिया गया। सम्मान मिलने के बाद अजय ने कहा कि यह सम्मान जयपुर की कला को आगे बढ़ाने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें

‘अमरीका इतना ही उदार है, तो फिलिस्तीनियों को अपने देश में क्यों नहीं बसाता’- इजरायली पत्रकार गिदोन लेवी

सेंशन में गोंड कलाकार राम सिंह उर्वेती की ‘किताब अनॉदर मास्टर’ पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कलाकार रामसिंह ने फेस्टिवल के दरबार हॉल की एक पेंटिंग भी प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में लोगों को गोंड कला के निर्माण को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / JLF-2025: जयपुर के आर्टिस्ट अजय व विनिता शर्मा को मिला ‘द ओजस आर्ट अवॉर्ड’

ट्रेंडिंग वीडियो