जयपुर

जयपुर आर्ट वीक में जुटेंगे दुनियाभर के कलाकार, 27 जनवरी से 3 फरवरी तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

Jaipur Art Week 2025 Programme: प्रतिभागियों का चयन अंतरराष्ट्रीय कला विशेषज्ञ डेरियस सनाई, जुडिथ ग्रीयर, राणा बेगम और जय दनानी ने किया। कलाप्रेमियों के लिए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

जयपुरJan 26, 2025 / 11:26 am

Akshita Deora

Jaipur Art Week 2025: दुनियाभर के 30 से ज्यादा कलाकार गुलाबीनगरी में कला के रंग बिखेरेंगे। पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर आर्ट वीक के चौथे संस्करण का आयोजन 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा। राजस्थान पत्रिका के सपोर्ट से आयोजित आठ दिवसीय इस फेस्टिवल की थीम ’आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टोर्म’ रहेगी।
कार्यक्रम में कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे लिवरपूल बाइनियल, ब्रिटिश काउंसिल, एमबसेड द फ्रांस के सहयोग से किया जा रहा है। फाउंडर सना रिजवान ने बताया कि इसके तहत जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर वर्कशॉप, परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग और चर्चाएं होंगी। वीक के लिए ओपन कॉल रजिस्ट्रेशन में 250 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से प्रतिभागियों का चयन अंतरराष्ट्रीय कला विशेषज्ञ डेरियस सनाई, जुडिथ ग्रीयर, राणा बेगम और जय दनानी ने किया। कलाप्रेमियों के लिए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
यह भी पढ़ें

JLF 2025: युद्ध पर गंभीर चर्चा तो शेफ लगाएंगे स्वाद का तड़का, 5 दिवसीय फेस्टिवल में 103 देश के लोग होंगे शामिल

पत्रिका की विशेष भागीदारी


28 जनवरी को पत्रिका गेट पर ’सोशल डिज़ाइन एक्स नीला इंस्टॉलेशन’ कार्यक्रम होगा।

29 जनवरी को पत्रिका गेट पर सुबह 11 बजे से नेहा लूथरा की ड्राइंग वर्कशॉप होगी।
31 जनवरी को राजस्थान पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ में दोपहर 2 बजे से कुमकुम फर्नांडो की कार्यशाला होगी।

2 फरवरी को शाम 4 बजे रुद्रतारा श्रॉफ की ’आर्ट फॉर बेबी’ बुक लॉन्च की जाएगी।

पहले दिन यह कार्यक्रम

सोमवार सुबह 11 बजे से जलमहल पर आर्टिस्ट नंदन घीया का ’मंथन’ आर्टिस्ट वॉक थ्रू का आयोजन होगा। इसी जगह कलाकार निशांत घीया ’इधर-उधर’ में तस्वीरों को शोकेस करेंगे। जबकि दोपहर 12.30 बजे हवामहल पर लोरेंजो विट्टोरी ग्रामीण भारत को मूर्तिकला और शिल्पकारी के रूप में प्रस्तुत करेंगी।
यह भी पढ़ें

30 जनवरी को ‘चंबल फिल्म फेस्टिवल’ का कोटा के रिवरफ्रंट पर होगा आगाज, 93 देशों की 1104 फिल्में होंगी शामिल

इसी समय नृत्य कलाकार मोनिक रोमेको की ’पैसेजेस’ थीम वॉक थ्रू होगी। गोलेछा सिनेमा में दोपहर सवा दो बजे स्टोरीटेलर विनायक मेहता का ’टुगेदर थ्रू द सिनेमा’ संवाद होगा। वहीं, शाम 4 बजे अल्बर्ट हॉल पर ईरानी कलाकार अरज़ू जरगर की ’हार्मनी गैलेक्सी’ वॉक थ्रू, टैक्सटाइल आर्टिस्ट टिंकल खत्री की ’लुक हाउ आई एम मॉर्फिंग अंडर द सन’ वॉक थ्रू और सोशल डिजाइन कोलाबोरेटिव की वॉक थ्रू भी होगी।

ये कलाकार भी लेंगे भाग


वीक के दौरान एड्रियन फेर्नेंडेज, एरेज़ नेवी पाना, नताशा सिंह, एलिनोर यूलर, मनीषा गेरा बसवानी, नेहा लूथरा, अंशु कुमारी, मानसी शाह, वलय गाढ़ा, अनिन्दा सिंह, रजनी आर्या, प्रताप मन्ना, पृथ्वीश,निश्चय ठाकुर, वगरन चौधरी, नरेंद्र कुमार सैन, रोहिणी सिंह, शुभम शर्मा, दीपा कुमावत कला को शोकेस करेंगे।

ये हैं वेन्यू


जयपुर आर्ट वीक के कार्यक्रम केसरगढ़, पत्रिका गेट, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, अमृपाली म्यूजियम, हवामहल, जलमहल, जवाहर कला केंद्र, मीनाकारी हैरिटेज म्यूजियम,गोलेछा सिनेमा में होंगे।

जयपुर आर्ट वीक का आयोजन सामाजिक उद्देश्य के लिए हैं। जयपुर शहर के हर वर्ग को अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ, आधुनिक कला से अवगत कराने के लिए ही यह आयोजित किया जा रहा है।
-सना रिजवान, फाउंडर, जयपुर आर्ट वीक

Hindi News / Jaipur / जयपुर आर्ट वीक में जुटेंगे दुनियाभर के कलाकार, 27 जनवरी से 3 फरवरी तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.