बता दें कि समिट में 50 देशों के 200 कलाकार अपनी कृतियों के साथ शिरकत कर रहे हैं। वहीं लाइव आर्ट में मुरारी झा ने ‘कम इन इट बनाना’ कॉन्सेप्ट के साथ परफॉर्म किया। जबकि नेपाल के सुंदर लामा ने दुनियाभर में शांति की स्थापना के लिए क्रिएटिव अंदाज में लोगों के बीच परफॉर्म किया। राजस्थानी सारंगी का रॉयल अंदाज मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति की बनाई सारंगी वादक की मूर्ति चर्चा का विषय रहा। राजस्थानी सारंगी वादक के एक्सप्रेशन और कलर कॉम्बिनेशन आकर्षक दिखा।
यह भी पढ़ें
Video: भले ही सर्दी से कांप रहा हो राजस्थान, पर जैतून के लिए अमृत साबित हो रही ठंड- अच्छे पैदवार के मिल रहे संकेत
समिट के दूसरे दिन कछुआ चले हंस की चाल लखनऊ के योगेश प्रजापति ने ‘मॉन्यूमेंट’ शीर्षक से इंस्टॉलेशन डिस्प्ले किया है। कलाकार ने देशभर के एेतिहासिक मॉन्यूमेंट्स की दीवारों पर लिखने वाले लोगों पर प्रहार करते हुए गार्डन एरिया में फाइबर के 19 कछुए डिस्प्ले किए। वहीं इन कछुओं पर समिट में आए लोगों से लिखवाया जा रहा है और एेतिहासिक भवनों की खूबसूरती को बरकरार रखने की अपील भी की जा रही है। एक कछुए की आकृति पर लिखी लाइन ‘कछुआ चले हंस की चालट चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भी पढ़ें