चालीस यंत्र और कुछ मूर्तियां हुईं चोरी
जैन मंदिर में चोरी पर पुलिस ने बताया कि पदम चंद पाटनी हल्दियों के रास्ते में रह रहे हैं। चार मंजिल के मकान का अधिकतर हिस्सा उन्होंने एक बैंक को दे रखा है। वे अपने परिवार के साथ चौथी मंजिल पर रह रहे हैं। वे परिवार समेत अपने किसी परिचित के यहां गए हुए थे। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर लॉक था। इसी बीच चोरों ने लॉक तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है। घर से करीब चालीस यंत्र और कुछ मूर्तियां चोरी की गई हैं। इससे पहले भी जैन मंदिरों में चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। पिछले छह महीनों में जयपुर में करीब तीस जैन मंदिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं और इनमें से अधिकतर चोरी का खुलासा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान बना देश का पहला राज्य, बनाया मृत शरीर को सम्मान देने वाला कानून
29 जून को भी जैन मंदिर में हुई थी चोरी
इस वर्ष 29 जून को भी जयपुर शहर के श्याम नगर थाना इलाके में जैन मंदिर में 6 चोरों ने आधी रात को मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की 4 प्रतिमा, 5 सिंहासन, 12 छत्र और दानपात्र समेत मंदिर का सामान चोरी कर फरार हो गए। लोगों ने श्याम नगर थाने में इस मामले की सूचना दी है।
यह भी पढ़ें – Hindi Diwas : हिन्दी भाषा से जुड़ी 10 रोचक जानकारियां, इनमें से कई तो आपको मालूम नहीं होगी