जयपुर

आमेर महल में नहीं होगी हाथी सवारी, नाइट टूरिज्म भी बंद, जानें वजह

Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्र में शिला माता मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए आमेर महल में 21 मार्च से 31 मार्च तक हाथी सवारी बंद रहेगी, वहीं पर्यटक भी आमेर महल शाम 5.30 बजे तक ही देख पाएंगे।

जयपुरMar 17, 2023 / 04:39 pm

Girraj Sharma

आमेर महल में नहीं होगी हाथी सवारी, नाइट टूरिज्म भी बंद

जयपुर। चैत्र नवरात्र में शिला माता मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए आमेर महल में 21 मार्च से 31 मार्च तक हाथी सवारी बंद रहेगी, वहीं पर्यटक भी आमेर महल शाम 5.30 बजे तक ही देख पाएंगे। ऐसे में रात्रिकालीन पर्यटन भी बंद रहेगा। इसे लेकर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. महेन्द्र खड़गावत ने आदेश जारी किए है।
आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि चैत्र नवरात्र को देखते हुए 21 मार्च से 31 मार्च तक आमेर महल शाम 5.30 बजे तक ही खुलेगा। वहीं 21 मार्च से 31 मार्च तक हाथी सवारी भी बंद रहेगी। नवरात्र में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़े : न जनता जागरूक, न दुकानदार, मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं

नवरात्र में आमेर महल में नाइट टूरिज्म रहेगा बंद
चैत्र नवरात्र में शिला माता मंदिर में आने वाली भक्तों की भीड़ और मेले को देखते हुए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने आमेर महल में नाइट टूरिज्म को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान 21 मार्च से 31 मार्च तक आमेर महल में रात्रिकालीन पर्यटन बंद रहेगा। ऐसे में लोग नवरात्र के दौरान नाइट टूरिज्म नहीं देख पाएंगे।

Hindi News / Jaipur / आमेर महल में नहीं होगी हाथी सवारी, नाइट टूरिज्म भी बंद, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.