एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के बरेली हाल रामगंज स्थित बाबू का टीबा निवासी रिजवान खां उर्फ अरबाज उर्फ मोहम्मद रिजवान व बरेली निवासी सलीम उर्फ पप्पू मौके से भाग गए थे। गैंग का सरगना रिजवान है और उसने साजिश रची थी। फर्जी दस्तावेज भी रिजवान ने ही बनवाए थे। आरोपियों का सलमान नाम का एक साथी भी फरार है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आरोपियों का बरेली निवासी साथी अमन खान को घटना स्थल से ही पुलिस ने पकड़ लिया था।
मौजूदा विकास दर से भारत 2047 में विकसित देश नहीं बन पाएगाः रघुराम
गौरतलब है कि, 23 जनवरी को सब्जी मंडी में आलू से भरा ट्रक आया और उसका टायर सुरंग में धंस गया, तब मामले का खुलासा हो सका था।