नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अनुसार 200 फीट बाइपास से ठिकरिया टोल प्लाजा तक पांच ट्रैफिक लाइट खत्म हो जाएंगी। इससे 15 मिनट की दूरी आठ मिनट में ही पूरी हो सकेगी। कमला नेहरू पुलिया और भांकरोटा फ्लाईओवर का काम अंतिम चरण में है। सेज सम्पर्क सडक़ पर फ्लाईओवर पर यातायात शुरू हो चुका है। रिंग रोड पर क्लोवर लीफ बनाने का काम भी शुरू हो गया है।
सिग्नल फ्री होगा 200 फीट बायपास चौराहा
शहर के व्यस्त चौराहों में से एक 200 फीट बायपास सिग्नल फ्री होगा। इससे लाखों वाहन चालकों की राह सुगम होगी। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) करीब 300 करोड़ रुपए खर्च करेगा। 200 फीट बायपास चौराहे पर दो फ्लाईओवर और दो अंडरपास बनाए जाएंगे।कुछ ऐसे होगा बदलाव
- मानसरोवर से आने वाला ट्रैफिक चौराहे पर बिना रुके सी-जोन बायपास की सर्विस रोड होते हुए पृथ्वीराज नगर, सिरसी रोड, कालवाड़ रोड की ओर निकल जाएगा
- पुरानी चुंगी और डीसीएम चौराहे से आने वाला ट्रैफिक भांकरोटा और अजमेर की ओर बिना रुके निकलेगा
- अजमेर की ओर से आने वाला ट्रैफिक जयपुर में यथावत आता रहेगा
- अजमेर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक फ्लाईओवर के जरिए सी जोन बायपास पर जाएगा