15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से शुरू होगी दुबई और श्रीनगर की उडान

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडा बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय उडानों का संचालन शुरू करने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और विमानन कंपनियों टिकट आरक्षण शुरू कर दिया है। अगर सबकुछ ठीक चलता रहा तो 1 सितंबर 21 से दुबई के लिए जयपुर से उडान शुरू हो जाएगी। अभी अंतरराष्ट्रीय सेवा के नाम पर जयपुर से एक ही विमान का संचालन हो रहा है। एकमात्र विमान एयर अरबिया शारजाह के लिए उडान भर रही है।यह सेवा भी सप्ताह में दो ही दिन चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur airport :  कभी था पहले नंबर पर, फिर बिगड़ती गई स्थिति, रैकिंग में पिछड़ा

Jaipur airport start flight to Dubai and Srinagar

जयपुर
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडा बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय उडानों का संचालन शुरू करने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और विमानन कंपनियों टिकट आरक्षण शुरू कर दिया है। अगर सबकुछ ठीक चलता रहा तो 1 सितंबर 21 से दुबई के लिए जयपुर से उडान शुरू हो जाएगी। अभी अंतरराष्ट्रीय सेवा के नाम पर जयपुर से एक ही विमान का संचालन हो रहा है। एकमात्र विमान एयर अरबिया शारजाह के लिए उडान भर रही है।यह सेवा भी सप्ताह में दो ही दिन चल रही है।
गौरतलब है कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय विमान संचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसके कारण पिछले पांच महीने से कोई भी उडान जयपुर से संचालित नहीं हो रही हैं। हालांकि दुबई से आने वाले यात्रियों के लिए तो विमान सेवा उपलब्ध है लेकिन जाने वालों के यात्रियों लिए कोई भी कंपनी परिचालन नहीं कर रही है।
अब राहत की बात है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने दुबई के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में लोग व्यापारिक काम के सिलसिले में दुबई जाते हैं। खास तौर पर शेखावाटी के लोगों की संख्या अधिक होती है। इसके साथ ही घरेलू संचालन में जयपुर से श्रीनगर के लिए भी 1 सितंबर से नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है। इंडिगो की फ्लाइट 6E-6951 जयपुर से सुबह 5:30 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होगी।

ये है विमान संचालन का समय
हवाईअडडे से मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर से दुबई की विमान सेवा शुरू हो रही है। जयपुर से शाम 6:30 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX-195 उडान भरेगा तो सुबह 9:25 बजे स्पाइसजेट का विमान SG-57 और सुबह 6:45 बजे एयर अरबिया का विमान G9-436 उडान भरेगा। इसके अलावा एयर अरबिया का विमान दुबई के नजदीकी शहर शारजाह भी जाएगा।