scriptजयपुर एयरपोर्ट पर छह दिन में पकड़ा 41 लाख का सोना, एयर अरबिया की उड़ान से लाया गया | Jaipur airport, smuggling of gold, customs department | Patrika News
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर छह दिन में पकड़ा 41 लाख का सोना, एयर अरबिया की उड़ान से लाया गया

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से सोना तस्करी की वारदातों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामलों की बात करें तो पिछले छह दिन के भीतर कस्टम विभाग ने दो बार सोना पकड़ा है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

जयपुरDec 25, 2021 / 02:15 pm

Vinod Chauhan

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से सोना तस्करी की वारदातों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामलों की बात करें तो पिछले छह दिन के भीतर कस्टम विभाग ने दो बार सोना पकड़ा है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। बड़ी बात यह भी है कि दोनों ही कार्रवाई एयर अरबिया की उड़ान से आए यात्री पर की गई है। एयरपोर्ट पर शनिवार की कार्रवाई में 491 ग्राम सोना पकड़ा गया और कीमत 24.32 लाख रुपए बताई जा रही है। इस बार यात्री फेस शेवर मशीन (ट्रिमर) के अंदर कई परतों की ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट में सोने के चार ठोस बिस्कुट छिपाकर लाया था। इससे पहले की कार्रवाई में ट्रोली बैग के परिए में तस्करी का सोना पकड़ा गया था।

ट्रोली बैग के पहिए में यात्री से तस्करी का सोना बरामद
हाल ही 20 दिसंबर को कस्टम विभाग ने शारजहां से आने वाली एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9 435 से एक यात्री से तस्करी का सोना बरामद किया था। एक युवक के दो बैग में 342.630 ग्राम से ज्यादा सोना मिला। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि ये सोना ट्रोली और हैंड बैग के व्हील में छुपाकर लाया था। एक्सरे मशीन में जब दोनों बैग्स की जांच की तो यह सोना पकड़ में आया। युवक दुबई में नौकरी करता है। लालच के चलते उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया। कटर के जरिए जब बैग के पहियों को काटा गया तो उसमें पहिए की शेप में गोल्ड छुपा मिला। हैंड बैग के चारों पहियों में 4 सोने के पीस मिले। सोने का कुल वजन 343.630 ग्राम निकला। इसकी कीमत 17 लाख 20 हजार रुपए है, पूरे मामले को लेकर यात्री से गहनता से पूछताछ जारी है।

फेस शेवर मशीन (ट्रिमर) के अंदर छुपाया
कस्टम विभाग ने शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9 435 से पहुंचे एक यात्री से जांच के दौरान 491 ग्राम सोना पकड़ लिया। सोने की कीमत 24.32 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यात्री फेस शेवर मशीन (ट्रिमर) के अंदर कई परतों की ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट में सोने के चार ठोस बिस्कुट छिपाकर लाया था। फिलहाल विभाग ने यात्री को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर छह दिन में पकड़ा 41 लाख का सोना, एयर अरबिया की उड़ान से लाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो