सबसे ज्यादा यात्री परेशान कई दिनों पहले टिकट बुकिंग करा चुके यात्री उड़ान रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इधर एयरलाइन कंपनियों की ओर से यात्रियों को समय से सूचना नहीं दी जा रही है। इससे कई बार एयरपोर्ट पर लड़ाई—झगड़े की स्थिति भी बन रही है। वहीं आगामी दिनों में शादियों के सीजन में भी यात्रीभार कम रहने की उम्मीद है। एयरलाइन कंपनियों के प्रबंधनों का कहना है कि संचालन कारणों के चलते आगामी दिनों में मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली की दो—दो उड़ानों को कम किया जाएगा।
अभी भी जांच में खानापूर्ति बड़े महानगरों और खाड़ी देशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम सेंपलिग अब भी एयरपोर्ट पर न के बराबर की जा रही है। इस पखवाड़े में 300 से अधिक यात्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके बावजूद चुनिंदा खाड़ी देशों से आने वाले यात्रियों की रेंडम सेंपलिंग की जा रही है।