जयपुर

अब जयपुर से अबूधाबी के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट

Rajasthan News : जयपुर से अबूधाबी के बीच 11 जून से सीधी नई फ्लाइट शुरू होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एतिहाद एयरवेज एयरलाइन जयपुर से हवाई सेवा शुरू करेगी।

जयपुरMar 01, 2024 / 09:32 am

Omprakash Dhaka

Jaipur News : जयपुर से अबूधाबी के बीच 11 जून से सीधी नई फ्लाइट शुरू होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एतिहाद एयरवेज एयरलाइन जयपुर से हवाई सेवा शुरू करेगी। यह 196 सीटर फ्लाइट रोजाना अबूधाबी से रवाना होकर सुबह साढे़ सात बजे जयपुर पहुंचेगी। यहां से सुबह ग्यारह बजे वापस रवाना हो जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 3 माह पहले बदल गई सरकार, नए सीएम-स्पीकर को अब भी बंगले का इंतजार

 

बता दें, जयपुर से वर्तमान में 22 शहरों के बीच घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित होती हैं। रोजाना 120 विमानों की आवाजाही होती है।

 

 

यह भी पढ़ें

जेडीए का प्रयोग फेल…हाइड्रोलिक पार्किंग वर्षों से बंद, गाडि़यां सड़क पर

 

 

 


जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल, एतिहाद एयरवेज ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अबू धाबी के जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे जोड़ने के लिए परिचालन शुरू करने में अपनी रुचि दिखाई है। संचालन 11 जून, 2024 से शुरू होने वाला है। एतिहाद शुरू में दैनिक आधार पर 196 सीटों वाले विमान का संचालन करेगा।

Hindi News / Jaipur / अब जयपुर से अबूधाबी के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.