scriptबीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने कर दी ये बड़ी गलती, खामियाजा भुगतेगा राजस्थान का यह जिला | JAIPUR administration made this big mistake before opening the gates of Bisalpur Dam | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने कर दी ये बड़ी गलती, खामियाजा भुगतेगा राजस्थान का यह जिला

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले अफसर और प्रशासन की गलती के चलते राजस्थान का यह जिला खामियाजा भुगतेगा। जानें…

जयपुरSep 07, 2024 / 09:17 am

Lokendra Sainger

अफसर-नेताओं की लापरवाही के कारण बीसलपुर बांध से एक ही दिन में तीन शहरों का 50 दिन का पानी बह गया। ईसरदा बांध भी खाली रह गया। बांध के ओवरफ्लो होने से शुक्रवार को औसत 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो जयपुर, टोंक और अजमेर में 50 दिन पेयजल सप्लाई जितना पानी है।
बांध के गेट खुलने से दोपहर तक 12 हजार क्यूसेक और शाम होते-हाते 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह पानी ईसरदा बांध में जाना था, लेकिन चार साल बाद भी अधूरे काम के कारण सारी उम्मीदें धरी गईं। निर्माण कार्य पूरा हो जाता तो ईसरदा बांध भी 2 दिन में भर जाता।
ईसरदा से ही एक पाइपलाइन लाइन जयपुर के रामगढ़ बांध तक पहुंचनी है, जिसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। रामगढ़ बांध की मौजूदा क्षमता 55 मिलियन क्यूबिक मीटर है और बह रहे पानी से तो यह बांध एक दिन में लबालब हो जाता। सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: खुशखबरी! लबालब होने से 24 महीने तक पेयजल की टेंशन खत्म, ये नए प्रोजेक्ट हो सकेंगे पूरे

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश! IMD का अलर्ट, जानें 7-8-9 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम?

इस तरह बह रहा ‘अमृत’

-सवाई माधोपुर जिले में निर्माणाधीन ईसरदा बांध (प्रथम चरण) की क्षमता 92 मिलियन क्यूबिक मीटर है। इसका निर्माण दिसम्बर, 2021 में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन लेटलतीफी के कारण अब तक भी 78 प्रतिशत ही काम हो पाया है। देरी के पीछे तर्क दे रहे हैं कि पहले कोरोना आया और फिर यूक्रेन व रूस बीच युद्ध होने के कारण नीदरलैंड से उपकरण नहीं आ पाए।
-बीसलपुर बांध से चौबीस घंटे में औसतन 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, यह 50 मिलियन क्यूबिक मीटर होता है। आगामी दिनाें में 42 हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा जाता है तो वह इतना होगा की ईसरदा बांध भर जाएगा।
-बारिश का जो पूर्वानुमान है, उस आधार पर बीसलपुर बांध से 10 से 13 हजार मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा सकता है।

बीसलपुर बांध से अभी एक मिलियन क्यूबिक मीटर पानी हर दिन जयपुर, टोंक व अजमेर में पेयजल के लिए सप्लाई हो रहा है।

बंगाल की खाड़ी में बह जाएगा पानी

ओवरफ्लो पानी बनास नदी से चम्बल, यमुना और फिर गंगा में होते हुए बंगाल की खाड़ी में जाएगा।

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध के दो गेट ही क्यों खोले गए? जानें वजह…इस रूट से गंगा नदी में पहुंचेगा पानी

Hindi News/ Jaipur / बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने कर दी ये बड़ी गलती, खामियाजा भुगतेगा राजस्थान का यह जिला

ट्रेंडिंग वीडियो