पुलिस ने बताया कि चालक गौरीशंकर कार की सर्विस कराकर लौट रहा था। तभी सेंट्रल स्पाइन में बैंक में काम होने पर वहां ठहर गया। गौरीशंकर बैंक के अंदर से बाहर निकला, तब कार में से धुआं निकल रहा था। चालक ने बोनट खोला तो आग भभक गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि आग खड़ी कार में लगी और उसमें कोई नहीं बैठा था।
उधर जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर कोटपूतली के नजदीक एक ट्रक के एलिवेटेड पुल से नीचे गिर गया। जब ट्रक को सीधा किया जा रहा था तो उस दौरान धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से ट्रक, उसे सीधा करने आई क्रेन और ट्रक से फैला माल जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान दोनो वाहनों में बैठे चार से पांच लोग भी झुलस गए। उनको बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।