मालवीय नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 27 नवंबर को एक युवती मथुरा जाने के लिए टिकट लेने रेलवे स्टेशन गई थी। टिकट काउंटर पर मौजूद युवक हेमराज मीणा ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर उसे अगले दिन आने को कहा। जब युवती अगले दिन पहुंची, तो आरोपी उसे जिम में ले गया और वहां पर बलात्कार किया।
घटना के बाद युवती ने घर आकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। पीड़िता के भाई ने तुरंत मालवीय नगर थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।