अचानक फागी रोड पर कादेड़ा के पास बस चालक बस से संतुलन खो बैठा। बस बेकाबू होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि अचानक किसी मवेशी के आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हांलाकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। हादसे में बस में बैठी तीस सवारियां घायल हो गई।
करीब बीस का चाकसू के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा हैा और बाकि दस को हालत गंभीर होने के कारण जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। इस दौरान चाकसू विधयक रामवतार बैरवा और अन्य जन प्रतिनिधी भी हालात जानने के घटना स्थल और अस्पताल में आए। चिकित्सकों को तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए गए।
बस में सवार सवारियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि वो दृश्य नजरों के सामने से हट नहीं पा रहा है। बस चालक ने बस को काबू करने की काफी कोशिश की लेकिन बेकाबू हो जाने के बाद बस पलट ही गई। अचानक अस्पताल में इतने मरीज आए कि अस्पताल के वार्ड छोटे रह गए। जन प्रतिनिधी काफी देर तक वहीं मौजूद रहे।