जयपुर. दिल्ली रोड पर नई माता मंदिर के पास सोमवार देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटते हुए सड़क किनारे लगी जाली व लोहे की एंगल पर जा गिरी, इससे कार की छत को भेदती हुई सात फीट की एंगल चालक के दायी तरफ बगल से घुसती हुई बायी तरफ पेट से बाहर निकल गई। राहगीरों की सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसा लहूलुहान चालक दर्द से कराह रहा था। मौके पर भीड़ जुटी थी। सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच गई। क्षतिग्रस्त हुई कार के गेट जाम हो गए और खुले नहीं। नजदीक बसों की बॉडी बनाने वाले मैकेनिकों को कटर मशीन के साथ बुलाया गया। कार के गेट को काटा गया और चालक के शरीद में घुसी एंगल को काटा गया। चालक के घुसी हुई और बाहर निकली हुई करीब डेढ़ फीट एंगल के साथ एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल में उसकी हालत गंभीर है। सिविल डिफेंसकर्मियों ने बताया कि करीब बीस पच्चीस मिनट की मशक्कत के बाहर चालक को वाहन निकाला जा सका। कार सड़वा मोड़ से कुंडा की तरफ जा रही थी। रफ्तार होने के कारण नई माता मंदिर के पास कार पलटते हुए सड़क किनारे चली गई और उसका मुंह जयपुर की तरफ हो गया। कार परिचालक की तरफ पलटी हुई थी। चालक दर्द से कराह रहा था। उसे ढांढ़स बंधाया। कार के आगे कोई आ गया या फिर कार अनियंत्रित कैसे हुई, इसकी जानकारी चालक के होश में आने के बाद चलेगी। आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि हादसे में मानबाग निवासी सैफुल इस्लाम (33) लोहे की एंगल शरीर में घुस जाने से गंभीर घायल हो गया। उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
Hindi News / Jaipur / दिल्ली रोड नई माता मंदिर के पास कार पलटी, सड़क किनारे लगी एंगल कार को भेदती हुई चालक के दायी तरफ बगल में घुसते हुए पेट से बाहर निकली