जयपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जयपुर, देखने के लिए उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगा जाम

टोंक रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड, संजय सर्कल व आस-पास के क्षेत्र में जाम लग गया

जयपुरJan 25, 2024 / 10:02 pm

Mukesh Sharma

26 January का Traffic Plan, बंद रहेंगे ये रास्ते, कई रूट डायवर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर पहुंचने पर उन्हें देखने के लिए काफी लोग परकोटा व आस-पास के क्षेत्र में पहुंचे। वहीं रोजमर्रा के काम के सिलसिले में निकलने वाले लोगों की आवाजाही रही। इससे जेएलएन मार्ग सहित परकोटा के मार्गों पर ट्रैफिक आवाजाही बंद कर देने से से टोंक रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड, संजय सर्कल व आस-पास के क्षेत्र में जाम लग गया। इन क्षेत्रों में लोगों को वीवीआईपी के निकलने के बाद भी आधा पौन घंटे तक जाम से निकलने के लिए जूझना पड़ा। लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने समय से पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया। जाम में फंसे राकेश का कहना था कि अगर कोई वीवीआईपी आए तो महज दस से पन्द्रह मिनट तक ही रास्ता रोका जाना चाहिए। एक घंटे तक लोगों को रोके रखना यह सही नही है।
बजाज नगर तिराहे पर लगी भीड़
दोपहर तीन बजे से ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते को रोक दिया। इस दौरान लोग जाम में फंसे रहे। इसके चलते लोगों में नाराजगी दिखाई दी। भीड़ में खड़े अनुज ने बताया की वह टोंक फाटक रहता है और उसे किसी काम से झालाना जाना था। लेकिन उसे प्रधानमंत्री के आने की वजह से रोक दिया गया। वह करीब 45 मिनट से यहां खड़ा है। जिस तरह से ट्रैफिक को रोका गया उसे खुलने में ही डेढ़ से दो घंटे लग जाएंगे।
रामबाग में भी लगा जाम
रामबाग पैलेस में नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों पहुंचने की वजह से एक घंटे पहले ट्रैफिक को रोक दिया गया। इससे टोंक रोड से अजमेरी गेट जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके साथ ही अम्बेडकर सर्कल से रामबाग आने वाले वाहन चालकों को रोक दिया गया। वाहन चालकों को कहना है कि जयपुर वीवीआईपी लोगों के लिए हब बनता जा रहा है। इसके लिए सरकार को अलग से रास्ता तैयार करना चाहिए ताकि जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Hindi News / Jaipur / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जयपुर, देखने के लिए उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगा जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.