14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल फ्री नंबर पर मिली सूचना, डमी अभ्यर्थी व दो दलाल गिरफ्तार, एक दलाल की जगह डमी अभ्यर्थी दे गया परीक्षा, उसकी तलाश जारी

सूचना सहायक भर्ती परीक्षा: 6 लाख में सौदा तय किया  

2 min read
Google source verification
photo_6154573915263974314_y.jpg

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बनी एसआईटी के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9530429258 पर मिली सूचना के आधार पर रविवार को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में पहुंचा डमी अभ्यर्थी गिरफ्तार किया गया। जयपुर के हाथोज स्थित नवनिर्माण बाल निकेतन सैकण्डरी स्कूल में अभ्यर्थी विजय कुमार मीना की जगह प्रेम सिंह बिश्नोई परीक्षा दे रहा था। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सूचना पर एसओजी व कालवाड़ थाना पुलिस स्कूल में पहुंची और वहां परीक्षा दे रहे प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद कालवाड़ थानाधिकारी धर्म सिंह ने डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाने वाले दलाल मुकेश कुमार मीना व मदनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपी मुकेश ने बताया कि उसे भी सूचना सहायक परीक्षा देनी थी और उसका सेंटर श्याम नगर स्थित एक स्कूल में आया था। आरोपी मुकेश ने खुद की जगह परीक्षा देने डमी अभ्यर्थी को भेजा था। डमी अभ्यर्थी उसकी जगह परीक्षा देकर चला गया। अब परीक्षा देकर जाने वाले डमी अभ्यर्थी की तलाश है।

50 हजार रुपए अग्रिम लिए

डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी प्रेम सिंह व दोनों दलालों से खुलासा हुआ कि परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के बदले 6-6 लाख रुपए में सौदा तय किया था। डमी अभ्यर्थी प्रेमसिंह को 50 हजार रुपए अग्रिम दिए गए। अभ्यर्थी विजय कुमार के आधार कार्ड की फोटो में आरोपी प्रेमसिंह ने खुद की फोटो लगा ली। प्रवेश पत्र पर ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो होने पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। आरोपी प्रेमसिंह जयपुर में जेपी अंडरपास के पास रहकर पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। अभ्यर्थी विजय कुमार मीना की तलाश जारी है। आरोपी मुकेश अभ्यर्थी विजय का मामा है।

ये हैं आरोपी

- अभ्यर्थी विजय कुमार मीणा निवासी जामडोली, अलवर

- डमी अभ्यर्थी प्रेमसिंह बिश्नोई निवासी गडरा, बाड़मेर

- दलाल मुकेश कुमार मीणा निवासी हरीपुरा, दौसा

- दलाल मदनलाल सियाग उर्फ मदन बिश्नोई निवासी धोरीमन्ना, बाड़मेर