जयपुर

हिट एंड रन : युवक को टक्कर मारने के बाद कार भगा ले गया चालक, युवक की मौत

मकर संक्रांति मनाकर दोस्त के घर से बाइक पर लौट रहा था, सड़क सुरक्षा माह के एक दिन पहले हुई दुर्घटना

जयपुरJan 15, 2024 / 09:07 pm

Mukesh Sharma

जयपुर. टोंक रोड पर सड़क सुरक्षा माह के एक दिन पहले रविवार शाम को तेज रफ्तार में कार दौड़ाकर ला रहे चालक ने वसुंधरा कॉलोनी चौराहा पर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन भगा ले गया। वहीं गंभीर घायल हुए बाइक चालक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक के नंबर, मोबाइल और युवक के पास मिली आइडी से उसकी पहचान कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी आदित्य मीणा (19) के रूप में की। आदित्य रविवार को जगतपुरा निवासी दोस्त के घर मकर संक्रांति मनाने आया था। यहां से शाम 6 बजे घर लौट रहा था। तभी टोंक रोड स्थित वसुंघरा कॉलोनी चौराहा पर कार चालक टक्कर मारकर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार को तलाश रही है।
यहां एसयूवी की टक्कर से एक्टिवा के तीन टुकड़े हुए, चालक घायल

दूसरी दुर्घटना जवाहर नगर स्थित मामा की होटल के पास रविवार देर रात को हई। यहां जवाहर नगर सेक्टर दो निवासी योगेश छतवानी एक्टिवा पर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने एक्टिवा को टक्कर मार दी और करीब 50 मीटर तक उसे घसीट ले गई। हादसे में योगेश को गंभीर घायल होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसयूवी की टक्कर से एक्टिवा के तीन टुकड़े हो गए। उसका पिछला टायर इंजन, चेचिस और हेडिंल अलग हो गए। हादसे के बाद चालक क्षतिग्रस्त हुई एसयूवी को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस ने कार को जब्त किया और स्कूटी को भी पुलिस कस्टडी में खड़ी करवाया। योगेश सीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह आदर्श नगर निवासी अपने दोस्त के घर से खुद के घर लौट रहा था, तभी हादसा हो गया।

Hindi News / Jaipur / हिट एंड रन : युवक को टक्कर मारने के बाद कार भगा ले गया चालक, युवक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.