यहां एसयूवी की टक्कर से एक्टिवा के तीन टुकड़े हुए, चालक घायल दूसरी दुर्घटना जवाहर नगर स्थित मामा की होटल के पास रविवार देर रात को हई। यहां जवाहर नगर सेक्टर दो निवासी योगेश छतवानी एक्टिवा पर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने एक्टिवा को टक्कर मार दी और करीब 50 मीटर तक उसे घसीट ले गई। हादसे में योगेश को गंभीर घायल होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसयूवी की टक्कर से एक्टिवा के तीन टुकड़े हो गए। उसका पिछला टायर इंजन, चेचिस और हेडिंल अलग हो गए। हादसे के बाद चालक क्षतिग्रस्त हुई एसयूवी को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस ने कार को जब्त किया और स्कूटी को भी पुलिस कस्टडी में खड़ी करवाया। योगेश सीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह आदर्श नगर निवासी अपने दोस्त के घर से खुद के घर लौट रहा था, तभी हादसा हो गया।