14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हाट्सएप के कुछ टॉप फीचर्स, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

11 भाषाओं में उपलब्ध व्हाट्सएप, अपने पसंदीदा पलों को पिक्चर्स और वीडियोज के माध्यम से अपने प्रियजनों के साथ शेयर करने का एक आसान और निजी तरीका है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Nov 07, 2023

व्हाट्सएप के कुछ टॉप फीचर्स, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

व्हाट्सएप के कुछ टॉप फीचर्स, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

देशभर में लोग व्हाट्सएप का उपयोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ संपर्क में रहने के लिए करते हैं, फिर चाहे वे देश के किसी भी हिस्से में क्यों न हों। 11 भाषाओं में उपलब्ध व्हाट्सएप, अपने पसंदीदा पलों को पिक्चर्स और वीडियोज के माध्यम से अपने प्रियजनों के साथ शेयर करने का एक आसान और निजी तरीका है। आप इसका उपयोग किसी को कुछ महत्वपूर्ण बात बताने या किसी दोस्त के साथ सिर्फ चैट करने के लिए भी कर सकते हैं। यहां तक कि यदि आप टाइप नहीं करना चाहते तो एक दूसरे को देखने के लिए आप वीडियो कॉल कर सकते हैं या वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं। आपके सभी मैसेज व कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ पूरी तरह सुरक्षित होते हैं, यानी केवल आप और जिस व्यक्ति के साथ आप बातचीत कर रहे हैं, सिर्फ वही उन्हें देख सकता है, कोई तीसरा व्यक्ति आपके मैसेज या कॉल्स नहीं देख सकता, यहां तक कि व्हाट्सएप भी नहीं।

यहां हम कुछ टॉप फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो व्हाट्सएप पर होने वाली आपकी रोजाना की बातचीत को और भी अधिक दिलचस्प बना देता है -

रियल-टाइम अपडेट के लिए वीडियो मैसेज: क्या आप अपने बेहतरीन वेकेशन स्पॉट या उस स्टाइलिश ड्रेस को दिखाने के लिए उत्सुक हैं, जिसे आपने हाल में ही खरीदा है? तो आप व्हाट्सएप के नए वीडियो मैसेज फीचर का इस्तेमाल कर के, सीधे अपने चैट बॉक्स से 60 सेकंड तक का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके, उसे सामने वाले के साथ शेयर कर सकते हैं। वीडियो आइकन पर स्विच करने के लिए आपको केवल टेक्स्ट फ़ील्ड के बगल में माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करना होता है। वहीं अपना मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए बस वीडियो आइकॉन पर क्लिक करें, या तो उसे दबाकर रखें।


अपनी स्क्रीन शेयर करें: यह नया और एक्साइटिंग फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का लाइव व्यू शेयर करने की सुविधा देता है। अब आप 1:1 या ग्रुप वीडियो कॉल पर लोगों के साथ डाक्यूमेंट्स, फ़ोटो और यहां तक कि शॉपिंग कार्ट भी शेयर कर सकते हैं। स्क्रीन शेयर करने के लिए, स्क्रीन शेयरिंग का इस्तेमाल करने के लिए वीडियो कंट्रोल्स पर टैप करें। आपका फ़ोन एक संकेत दिखाएगा कि आप व्हाट्सएप के साथ रिकॉर्डिंग या कास्टिंग शुरू करने वाले हैं। फिर स्क्रीन शेयरिंग शुरू करने के लिए स्टार्ट नाउ पर टैप करें। वहीं अपनी स्क्रीन शेयरिंग बंद करने के लिए, स्टॉप शेयरिंग पर टैप करें।

अपने महत्वपूर्ण मैसेज व डाक्यूमेंट्स को स्टार बनाकर रखें: यदि आप किसी महत्वपूर्ण मैसेज या डॉक्यूमेंट को बार-बार देखते हैं, तो उन्हें स्टार के साथ अलग से दर्शा सकते हैं। जिस मैसेज को आप स्टार करना चाहते हैं उसके ऊपर जाएं और फिर मेनू बार में जाकर स्टार आइकन पर क्लिक करें। फिर आप अपने सभी स्टार्ड मैसेजेस को मेन मेनू में स्टार्ड मैसेजेस नाम के एक अलग सेक्शन में देख सकते हैं।

किसी भी चैट को पिन करें: क्या आप अपनी कुछ चैट्स को हमेशा टॉप पर रखना चाहते हैं? पिन चैट फीचर आपको अपनी चैट लिस्ट के टॉप पर, तीन खास चैट्स को पिन करने की सुविधा देता है ताकि आप उन्हें तुरंत ढूंढ सकें। बस उस चैट को टैप करके रखें जिसे आप पिन करना चाहते हैं, फिर पिन चैट पर टैप करें।

खुद को मैसेज भेजें: अब अपनी ग्रॉसरी लिस्ट या किसी भी काम की लिस्ट को अपने दोस्तों या परिवारवालों के साथ शेयर कर के, उन्हें परेशान करने की जरुरत नहीं है, आप खुद को ही मैसेज भेज सकते हैं। खुद को भेजे गए मैसेज पूरी तरह काम करते हैं और आम चैट्स की तरह दिखते हैं, लेकिन आप खुद को ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल नहीं कर सकते, नोटिफिकेशन म्यूट नहीं कर सकते, खुद को ब्लॉक या रिपोर्ट नहीं कर सकते, या अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन नहीं देख सकते।

अपना मैसेज डिलीट करें: क्या आपने गलती से कोई गलत मैसेज भेज दिया है? तो अब चिंता की कोई बात नहीं है! आपके पास लगभग दो दिन का समय होता है, जब आप अपने भेजे गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं। बस अपने मैसेज को लॉन्ग-प्रेस कर के रखें और "डिलीट फॉर एवरीवन" पर क्लिक करें।