16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडी के ईओ व कनिष्ठ सहायक पांच दिन के रिमांड पर

एसीबी ने 15 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था  

2 min read
Google source verification
poverty is not a crime

poverty is not a crime

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मणिपुर के इंफाल से प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) नवल किशोर मीणा और खैरथल के मण्डावर पंजीयक विभाग के कनिष्ठ सहायक बाबूलाल मीणा को शुक्रवार को अलवर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को पांच दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंपा गया।

नीमराना में एसीबी ने बाबूलाल मीणा को ईडी के ईओ नवल किशोर मीणा के लिए 15 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद इंफाल से जयपुर रिश्वत की राशि लेने आए नवल किशोर मीणा को गिरफ्तार किया। एसीबी ने रिमांड अवधि मिलने के बाद दोनों को रात तक जयपुर मुख्यालय लेकर पहुंची। आरोपियों से अन्य अधिकारियों की भूमिका के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि मणिपुर के इंफाल में वर्ष 2022 में चिटफंड के दर्ज एक मामले में हरियाणा निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करने और उसकी प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने की एवज में आरोपियों ने 15 लाख रुपए की रिश्वत ली थी।

मण्डावर में दोस्त है, उसे दे देना रकम

एसीबी टीम ने रिश्वत मांगने का सत्यापन किया तो मणिपुर से आरोपी नवलकिशोर ने फोन पर ही 17 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में सौदा 15 लाख रुपए में तय किया और मण्डावर में दोस्त बाबूलाल मीणा को रिश्वत की रकम देने के लिए कहा। परिवादी रिश्वत की रकम देने को तैयार हुआ तो 29 अक्टूबर को आरोपी नवलकिशोर इंफाल से जयपुर आ गया और यहां आकर जल्द से जल्द रिश्वत की राशि देने का दबाव बनाने लगा। परिवादी को हरियाणा के नजदीक नीमराणा में 2 अक्टूबर को पहुंचकर कनिष्ठ सहायक बाबूलाल मीणा को 15 लाख रुपए देना तय किया।

बचते बचाते मुंह पर रूमाल बांध रुपए लेने पहुंचा

एसीबी के एएसपी हिमांशु ने बताया कि जयपुर से एसीबी की टीम पहले ही नीमराना पहुंच गई। एक टीम आरोपी बाबूलाल पर नजर रखे हुए थी। आरोपी बाबूलाल मीणा बचते बचाते नीमराना पहुंचा और वहां पर गाड़ी से उतरकर मुंह पर रूमाल बांधकर पैदल ही परिवादी से रिश्वत के रुपए लेने पहुंचा। आरोपी बाबूलाल रिश्वत के 15 लाख रुपए लेकर भागने लगा, लेकिन एसीबी की टीम ने कुछ दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया। वहीं जयपुर में दूसरी टीम आरोपी नवलकिशोर मीणा के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। एसीबी दोनों आरोपियों के घर पर भी सर्च कर रही है। आरोपियों को अलवर कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया जाएगा। अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले को केन्द्र और राज्य सरकार के बीच चल रही खींचतान से राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है।