वह सिम व एटीएम कार्ड अलवर निवासी साइबर जालसाज आमीन गोठड़ा छोटा व साजिद गोठड़ा बड़ा को देने जा रहा था। वह विभिन्न बैंकों के प्रति एटीएम कार्ड 20 हजार रुपए में लेकर आया था और इन्हें प्रति 25 हजार रुपए में बेचता। वहीं प्रति मोबाइल सिम 4 हजार रुपए में लाया और इन्हें प्रति 5 हजार रुपए में बेचता। पुलिस इंदौर व अलवर निवासी जालसाजों की जानकारी जुटा रही है।
सटीक हुलिए की दी जानकारी सीआईडी ने आरोपी मानसिंह के संबंध में शिवदासपुरा थाना पुलिस को बताया कि 30 साल का एक युवक है, जिसने कानों में बाली पहनी हुई है और उसके दाहिने हाथ पर भगवान शिव का टैटू बना है। वह टोंक रोड टोल प्लाजा के पास बैग लेकर खड़ा है।
5 महिलाओं सहित 11 मादक पदार्थ व शराब तस्कर गिरफ्तार
जयपुर. पुलिस आयुक्तालय की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीप स्वीप के तहत क्राइम ब्रांच ने तीन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं से 11 मादक पदार्थ व शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नाई ने बताया कि जवाहर नगर टीला नंबर दो निवासी कोमल सांसी, सुनीता सांसी, टीला नंबर 6 निवासी लक्ष्मी देवी, जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी बीना देवी, आजाद नगर कच्ची बस्ती निवासी रेखा सांसी, कोटपुतली निवासी छीपक सांसी, बस्सी निवासी गोविंद धोबी, बाबूलाल डाकोत, उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी शिव कुमार, सोनू कुमार व देव चौधरी को जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और बस्सी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत 8 प्रकरण दर्ज किए। आरोपियों के पास से 10.63 ग्राम स्मैक, 384 ग्राम गांजा, 129.5 ग्राम एमडी ड्रग्स, चार पेटी देशी शराब, 81 हजार रुपए और दो वाहन जब्त किए हैं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ व शराब लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जयपुर. पुलिस आयुक्तालय की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीप स्वीप के तहत क्राइम ब्रांच ने तीन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं से 11 मादक पदार्थ व शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नाई ने बताया कि जवाहर नगर टीला नंबर दो निवासी कोमल सांसी, सुनीता सांसी, टीला नंबर 6 निवासी लक्ष्मी देवी, जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी बीना देवी, आजाद नगर कच्ची बस्ती निवासी रेखा सांसी, कोटपुतली निवासी छीपक सांसी, बस्सी निवासी गोविंद धोबी, बाबूलाल डाकोत, उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी शिव कुमार, सोनू कुमार व देव चौधरी को जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और बस्सी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत 8 प्रकरण दर्ज किए। आरोपियों के पास से 10.63 ग्राम स्मैक, 384 ग्राम गांजा, 129.5 ग्राम एमडी ड्रग्स, चार पेटी देशी शराब, 81 हजार रुपए और दो वाहन जब्त किए हैं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ व शराब लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।