15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगानगर से युवती को भगाकर जयपुर लाने वाले प्रेमी का अपहरण

आदर्श नगर थाना पुलिस की सूचना पर सीकर के रानौली में नाकाबंदी में पकड़े अपहरणकर्ता, युवक को मुक्त करवाया  

2 min read
Google source verification
स्कूली बच्चे हॉकी में दिखाएंगे कमाल

स्कूली बच्चे हॉकी में दिखाएंगे कमाल

जयपुर. आदर्श नगर में शुक्रवार को सरेआम एक मेडिकल दुकान के बाहर प्रेमी से मारपीट कर अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया। पूर्व डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव को उनके परिचित ने घटना की तुरंत जानकारी दी। पूर्व डीजीपी यादव की सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में गाड़ी और अपहरणकर्ताओं के हुलिए के आधार पर आस-पास के जिलों की पुलिस को सूचना दी गई। सीकर की रानौली थाना पुलिस ने अन्य कार में तीन अपहरणकर्ता व पीडि़त युवक को पकड़ा। सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस रानौली पहुंची और रात तक तीनों आरोपियों को पीडि़त युवक के साथ जयपुर लेकर पहुंची। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग था। पीडि़त युवक गंगानगर से एक युवती को भगाकर जयपुर ले आया। पता चलने पर युवती के परिजन भी अपने परिचितों के साथ जयपुर आ गए और आदर्श नगर थाना अंतर्गत राजापार्क से युवक और युवती को अलग-अलग गाड़ी में अपने साथ ले गए। युवक को गाड़ी में पटकने से पहले आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।

रास्ते में गाड़ी बदल ली

आदर्श नगर थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि घटना स्थल पर आरोपी जो गाड़ी लेकर आए थे। उस गाड़ी को युवक के अपहरण के बाद रास्ते में बदल ली। अभी इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यहां चार गिरफ्तार

जयपुर. खोनगौरियान थाना पुलिस ने किशोर के अपहरण की सूचना मिलने के दो घंटे बाद चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अपहरण के बाद आरोपियों ने किशोर के परिजन को फोन कर 20 हजार रुपए फिरौती मांगी थी। थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि जामडोली स्थित भरत विहार निवासी सलमान खान (22), सरजीत खान (62), शाहरूख खान (18) और राधागोविंद विहार निवासी रामफूल गुर्जर (26) को गिरफ्तार किया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग