जयपुर

एयू बैंक के शाखा रिलेशनशिप मैनेजर की करतूत : एफडी करने की बजाय 32 लाख रुपए हड़पे, आरोपी हिरासत में

एक महिला की चार एफडी करने की बजाय सट्टे में गंवाई रकम, महिला को एफडी के फर्जी दस्तावेज दिए, एफडी पूरी होने पर रकम लेने पहुंची महिला तो ठगी होने का पता चला
 

जयपुरJun 06, 2023 / 09:25 pm

Mukesh Sharma

आगरा में गोल्ड लोन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है

जयपुर. अशोक नगर थाने में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी कर 32 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया गया है। अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अजमेर रोड पर धुलेश्वर गार्डन स्थित एयू बैंक के मैनेजर गौरव डीगरा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि भगवानदास रोड स्थित एक्सिस मॉल में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर हिमांशु पारीक बैंक की ग्राहक सरिता ओसवाल से एफडी करवाने के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी कर ली। ग्राहक सरिता ओसवाल ने दो एफडी खुद और दो एफडी अपनी बेटी देवाक्षी के नाम से हिमांशु के जरिए गत वर्ष में अलग-अलग माह में करवाई थी। कुल 32 लाख की चारों एफडी के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी ने ग्राहक को दे दिए। एक एफडी पूरी होने पर ग्राहक सरिता बैंक शाखा में रकम लेने पहुंची तब फर्जीवाड़े का पता चला। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड निवासी आरोपी हिमांशु को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने ग्राहक को फर्जी दस्तावेज देकर उसकी एफडी की रकम को सट्टे में हारना बताया है। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ठगी का मास्टर माइंड रिमांड पर, गुर्गों को जेल भेजा


जयपुर. एसओजी ने एक करोड़ की ठगी के मामले में गिफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से गिरोह के मास्टर माइंड हरिशंकर जाट को रिमांड पर सौंपा और अन्य गुर्गों को जेल भेज दिया। एसओजी गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में चित्तौडग़ढ़ जिले में कई जगह दबिश दी। लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। गौतरलब है कि एसओजी ने सोमवार को सीकर के नया बास निवासी आनन्द नेहरा, रींग्स निवासी अभिषेक बाजिया, दादिया निवासी सचिन ख्यालिया, अजमेर के पीसांगन निवासी रवि साहू, सचिन नामा, राजसमंद निवासी देवीलाल सुथार व चित्तौडग़ढ़ निवासी हरिशंकर जाट को गिरफ्तार किया था। गिरोह के खिलाफ जयपुर निवासी दीपक शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि गिरोह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने का पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर 1.1 करोड़ रुपए ठग लिए।

Hindi News / Jaipur / एयू बैंक के शाखा रिलेशनशिप मैनेजर की करतूत : एफडी करने की बजाय 32 लाख रुपए हड़पे, आरोपी हिरासत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.