जयपुर

रेलवे कनिष्ठ अभियंता का सिर फोड़ा व हाथ-पैर तोड़े

अस्पताल में भर्ती

जयपुरFeb 05, 2023 / 07:59 pm

Mukesh Sharma

रेलवे कनिष्ठ अभियंता का सिर फोड़ा व हाथ-पैर तोड़े
जयपुर. जयपुर जंक्शन स्थित टीपीआर स्टेशन पर पदस्थत एक कनिष्ठ अभियंता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती पीडि़त के पर्चा बचार पर एक टीटी सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमले में कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र कुमार शर्मा (40) गंभीर घायल हो गए। पीडि़त ने अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि मूलत: आगरा हाल जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित गणपति नगर स्थित रेलवे कॉलोनी में निवासी हूं। टीपीआर स्टेशन पर 2 जनवरी की रात 10 बजे ड्यूटी समाप्त होने पर घर जा रहा था। तभी रेस्ट हाउस के सामने पहुंचा, वहां पर एक टीटी सहित दो लोग खड़े थे। दोनों ने रास्ते में रोक लिया और हॉकी से सिर फोड़ दिया और हाथ-पैर तोड़ दिए। हमलावरों में लकी नाम का व्यक्ति थे, जो कहां पर ठेकेदारी करता है, इसकी जानकारी नहीं।
शूटर ऋषभ को अस्पताल से मिली छुट्टी, साथी शूटर अभी भर्ती
जयपुर. दुर्गापुरा स्थित जीक्लब पर 28 जनवरी को फायरिंग करने के मामले में पुलिस की गोली से घायल हुए शूटर ऋषभ को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिलने पर जेल भेज दिया। जबकि शूटर प्रदीप शुक्ला का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस नाबालिग सहित तीनों शूटर को आगरा से पकड़कर जयपुर ला रही थी, पुलिस उन्हें लेकर गोनेर रोड पर पहुंची तो उन्होंने पुलिस की पिस्टल छिनकर फायर कर दिया था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों शूटरों के पैर में गोली लग गई थी। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बालअपचारी को पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में खोनागोरियान थाना पुलिस दोनों शूटरों को प्र्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। उसके बाद जवाहर सर्कल थाना पुलिस जीक्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में शूटरों को प्रॉडक्शन वारंट पर गिफ्तार कर रिमांड पर लेगी। शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले दिल्ली व पंजाब के बदमाशों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे कनिष्ठ अभियंता का सिर फोड़ा व हाथ-पैर तोड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.