जयपुर

सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती की और 500 किलोमीटर दूर आकर किया गैंग रेप

दो गिरफ्तार

जयपुरJan 18, 2023 / 09:51 pm

Mukesh Sharma

SURAT NEWS : 20 वर्षीय पुत्री से सगे पिता ने किया बलात्कार का प्रयास

जयपुर. सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाबालिग किशेारी से दोस्ती कर गैंग रेप करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि श्रीगंगानगर के घडसाना स्थित भगतसिंह नगर निवासी सुनील सिंह (20) रायसिख व घडसाना स्थित एमएलडीए कॉलोनी निवासी गौरव अग्रवाल (18) को गिरफ्तार किया। एसीपी संजय आर्य ने बताया कि इस संबंध में जयपुर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि श्रीगंगानगर निवासी जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी उसका भाई सुनील सिंह व गौरव अग्रवाल ने 16 वर्षीय बेटी को एक होटल में ले जाकर बलात्कार किया। बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके कई बलात्कार किया। अनुसंधान में सामने आया कि आरोपित सुनील ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग के संपर्क में आया और फिर फोन पर बातचीत करने लगा। दो तीन बार जयपुर दोस्त गौरव अग्रवाल के साथ आया और नाबालिग से बलात्कार किया। आरोपित सुनील के भाई की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीएमओ में रीडर होने का झांसा दे 8.47 लाख रुपए ठगी व बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार

जयपुर. आमेर थाना पुलिस ने सीएमओ कार्यालय में रीडर बताकर नौकरी लगाने का झांसा देकर 8.47 लाख रुपए ठगी और बलात्कार करने के मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ठगी के कई मामले दर्ज हैं। डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि भरतपुर के नदबई स्थित लुहासा निवासी सौरभ कुमार शर्मा उर्फ एसके शर्मा उर्फ विष्णु उर्फ देवेश को गिरफ्तार किया। आरोपित कभी आइएएस तो कभी मंत्री का पीए बनकर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा दे ठगी करता है। आरोपित ने आमेर क्षेत्र निवासी एक महिला को गत 3 नवम्बर को नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 8.47 लाख रुपए ले लिए। पीडि़त महिला को ब्लैकमेल कर बलात्कार भी किया। पीडि़ता ने 2 जनवरी को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। थानाधिकारी नंदलाल नेहरा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ भरतपुर, जयपुर व अजमेर के विभिन्न थानों में 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिनमें अधिकांश ठगी के हैं। आरोपित को मुखबीर की सूचना पर भरतपुर से पकड़ा।

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती की और 500 किलोमीटर दूर आकर किया गैंग रेप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.