
महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ, एसएमएस के डॉक्टर्स ने किया आपरेशन
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी कर एक महिला मरीज को जीवनदान दिया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि भरतपुर निवासी मरीज विमला को पेट दर्द व सांस लेने में तकलीफ थी। उसने कई अस्पतालों में परामर्श लिया लेकिन कोई राहत नहीं मिली। कुछ दिनों पूर्व परिजन उसे एसएमएस अस्पताल लेकर आए। यहां एमआरआइ जांच, सीटी स्कैन समेत कई अन्य जांचे की गई। इसमें उसके पेट में बड़ी गांठ होने की पुष्टि हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने सर्जरी का निर्णय लिया फिर सर्जरी विभाग के डॉ. हनुमान खोजा, डॉ. रिचा जैन के निर्देशन में डॉ. राजेेंद्र बुगालिया, डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ. विजय, डॉ. मनीष ने लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी की गई। खासबात है कि इसमें 10 से 15 सेमी चीरे की बजाय 2-3 सेमी चीरे से गांठ को निकाला गया। डॉ. राजेंद्र बुगालिया ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। दो दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। सर्जरी में डॉ. कंचन चौहान, डॉ. मनोज सोनी, नर्सिंग ऑफिसर दीपा का भी सहयोग रहा। खासबात है कि मरीज की सर्जरी निरोगी राजस्थान योजना के तहत नि:शुल्क की गई है।
तीसरे दिन भी एक ही मिला संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी एक ही नया संक्रमित मिला है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 24 घंटे मेंं 973 सैंपलों की कोरोना जांच हुई। जिसमें महज शास्त्री नगर इलाके में ही एक केस मिला है। अन्य इलाकों में आंकड़ा शून्य रहा। इससे पहले सोमवार व मंगलवार को भी एक-एक ही संक्रमित मिला था।
Updated on:
11 Jan 2023 08:14 pm
Published on:
11 Jan 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
