scriptआइआरसीटीसी कराएगा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जयपुर से रवाना होगी ट्रेन | jaipur | Patrika News
जयपुर

आइआरसीटीसी कराएगा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जयपुर से रवाना होगी ट्रेन

जयपुर से रवाना होगी ट्रेन, 9 दिन की होगी धार्मिक यात्रा
 

जयपुरJan 11, 2023 / 12:03 pm

Devendra Singh

file

file

जयपुर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) श्रद्धालुओं के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन संचालित करेगा। श्रद्धालुओं को पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएं जाएंगे। इस संबंध में आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेन्द्र गुर्जर ने बताया कि इस ट्रेन से 9 दिन में श्रद्धालुओं को त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ-साथ एलोरा की गुफाओं का भी भ्रमण कराया जाएगा। यह ट्रेन चार फरवरी को जयपुर से रवाना होकर अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर होकर सबसे पहले नासिक पहुंचेगी।

जामनगर स्टेशन पर ठहरेगी ट्रेन

रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए बीकानेर-ओखा-बीकानेर ट्रेन के जामनगर स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन 10, 11, 17 व 18 जनवरी को जामनगर स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इधर, रेलवे ने भिवानी स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन के 11 जनवरी को बदले रुट बठिंडा, झाखल, जींद होकर संचालित करने का निर्णय लिया है।
एलएचबी कोच जोड़े

रेलवे ने दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच जोड़े हैं। यह ट्रेन छह फरवरी से एलएचबी कोच लगकर संचालित होगी। इसके अलावा जम्मू तवी-जैसलमेर-जम्मू तवी ट्रेन में द्वितीय शयनयान श्रेणी में एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा है।
मरुधर एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी

जोधपुर मंडल के पीपाड़ रोड-राई का बाग स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि वाराणसी-जोधपुर(मरुधर एक्सप्रेस) ट्रेन 6 से 18 फरवरी के मध्य अलग-अलग अवधि में जोधपुर-वाराणसी ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी। इधर, तिरूवनंतपुरम सेंट्रल रेल मंडल में तकनीकी कार्य के कारण अजमेर-एर्नाकुलम ट्रेन 20 व 27 जनवरी को त्रिशूर और एर्नाकुलम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Jaipur / आइआरसीटीसी कराएगा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जयपुर से रवाना होगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो