जामनगर स्टेशन पर ठहरेगी ट्रेन रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए बीकानेर-ओखा-बीकानेर ट्रेन के जामनगर स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन 10, 11, 17 व 18 जनवरी को जामनगर स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इधर, रेलवे ने भिवानी स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते गोरखपुर-बठिंडा ट्रेन के 11 जनवरी को बदले रुट बठिंडा, झाखल, जींद होकर संचालित करने का निर्णय लिया है।
एलएचबी कोच जोड़े रेलवे ने दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच जोड़े हैं। यह ट्रेन छह फरवरी से एलएचबी कोच लगकर संचालित होगी। इसके अलावा जम्मू तवी-जैसलमेर-जम्मू तवी ट्रेन में द्वितीय शयनयान श्रेणी में एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा है।
मरुधर एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी जोधपुर मंडल के पीपाड़ रोड-राई का बाग स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि वाराणसी-जोधपुर(मरुधर एक्सप्रेस) ट्रेन 6 से 18 फरवरी के मध्य अलग-अलग अवधि में जोधपुर-वाराणसी ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी। इधर, तिरूवनंतपुरम सेंट्रल रेल मंडल में तकनीकी कार्य के कारण अजमेर-एर्नाकुलम ट्रेन 20 व 27 जनवरी को त्रिशूर और एर्नाकुलम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।