15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क के इको सेंसिटिव जोन में नहीं उड़ेगा हेलिकॉप्टर, जॉय राइड बंद

कलक्टर बोलीं, अब इको सेंसिटिव जोन में नहीं उड़ेगा हेलिकॉप्टर, फर्म के प्रतिनिधि बोले, नए रूट तय होने तक बंद रहेगी राइडिंग  

less than 1 minute read
Google source verification
file

file

देवेंद्र सिंह राठौड़

जयपुर. जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में प्रवास कर रहे गोडावण पर खतरा टल गया है। कारण कि अब इको सेंसिटिव जोन में हेलिकॉप्टर राइड नहीं होगी। सामने आया कि, प्रशासन ने बुधवार से अघोषित रोक लगा दी है। इसके बाद सम क्षेत्र में हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवा बंद हो गई है। दरअसल, जैलसमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी ने सम स्थित हेलिपेड से कुछ दिनों पूर्व हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवा शुरू की। पाया गया कि, हेलिकॉप्टर से डेजर्ट नेशनल पार्क होते हुए सैलानियों को धोरों की सैर कराई जा रही थी। जिससे डेजर्ट नेशनल पार्क में प्रवास कर रहे राज्य पक्षी गोडावण पर खतरा मंडरा रहा था। क्योंकि यहां गोडावण का प्रजनन केंद्र बना हुआ है। इस क्षेत्र में करीब 40 से ज्यादा गोडावण प्रवास करते हैं। गोडावण को हेलिकॉप्टर से उत्पन्न ध्वनि से भी व्यवधान हो रहा था। राजस्थान पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद साथ ही वन विभाग ने इस मामले में गंभीरता बरते हुए जिला कलक्टर और आरटीडीसी अधिकारियों को शिकायत दी। इसके बाद जिम्मेदारों नींद उड़ी और उन्होंने अघोषित समय के लिए इस पर रोक लगा दी। इस मामले में जैसलमेर जिला कलक्टर टीना डाबी का कहना है कि हेलिकॉप्टर के रूट को लेकर शिकायत मिली है। इसमें परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। हालांकि जॉय राइड के लिए सैलानी भी कम मिल रहे है, इसलिए कंपनी ने फिलहाल सेवा बंद कर दी है। पर्यटन सीजन भी खत्म हो गया है। इधर, इस मामले में हेलिकॉप्टर राइड सेवा संचालित करने वाली फर्म के संचालक का कहना है कि नए रूट को लेकर निर्णय के बाद ही सेवा फिर शुरू होगी, तब तक इसे बंद रखा जाएगा।