15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस जांच एजेन्सियों के प्रमुखों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जनवरी को जयपुर में

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री करेंगे उद्घाटन

2 min read
Google source verification
एक लाख लोगों के लिए रोजगार होगा सृजित

एक लाख लोगों के लिए रोजगार होगा सृजित

जयपुर. पुलिस जांच एजेन्सियों के प्रमुखों का दो दिवसीय तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में होगा। केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में 5 जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के निदेशक डा. अमनदीप कपूर ने बताया कि अगले दिन शाम 4:30 बजे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र इस सम्मेलन का समापन करेंगे। अमनदीप ने बताया कि सम्मेलन का उदेश्य जांच के प्रमुख मुद्दों पर जोर देना है और इसमें नवीनतम कानूनों, निर्णयों एवं जांच और अभियोजन पर उनके निहितार्थ, आपराधिक कानून में विभिन्न संशोधन, फोरेंसिक विज्ञान में नवीनतम तकनीक को अपनाना है।

यह भी उद्ेश्य

- विभिन्न तकनीकी सत्रों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जांच में प्रौद्योगिकी के उपयोग, विभिन्न जांच एजेंसियों के बीच समन्वय, आंतकवाद से संबंधित वित्तीय सहायता और इसकी जांच के संबंध में बताया जाएगा।

- पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा आयोजित द्विवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का उदेश्य देश में पुलिस जांचकर्ताओं की क्षमता निर्माण के लिए रोड मैप प्रदान करना है। इसमें जांच और अन्य पुलिस प्रोटोकॉल के क्षेत्र में बढ़ती प्रगती को समझाने के लिए हितधारकों विभिन्न संस्थानों के प्रशिक्षण विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

यातायात पुलिस ने कोहरा में सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को घना कोहरा होने पर यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है। डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद कृष्णिया ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए। पुलिसकर्मी वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए गाइडलाइन के मुताबिक जागरूक करें।

यह गाइडलाइन जारी की

- चालक वाहन को धीरे चलाएं, कोहरा में ओवरटेक करने से बचें

- कोहरा होने पर दिन में भी वाहन चलाते समय पार्किंग लाईट जलाकर चलें ताकि दूसरे वाहन चालकों को आपका वाहन नजर आ सके

- वाहन चलाते समय फोग लाईट का इस्तेमाल करें

- अतिआवश्यक कार्य के लिए ही सफर पर जाएं

- रात्रि और सुबह जल्दी सफर पर नहीं निकलें

- आगे चलने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर चलें


- हाईवे पर सड़क किनारे की पट्टी का ध्यान रख कर वाहन चलाएं

- वाहन चलाते समय रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें

- सभी यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगाएं

- लिंक रोड्स से आने वाली गाडिय़ों पर ध्यान देकर बचाव करें


- फ्लाइओवर और हाईवे पर वाहन को कभी खड़ा नहीं करें।

- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें


- बाहर की आवाज सुनने के लिए शीशा थोड़ा नीचे रखें


- गाड़ी की लाइट लो बीम पर रखें, कोहरे में गाड़ी ड्राइविंग करते समय हेडलैम्प्स को हाई बीम पर न रखें, इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता


- ऐसे कपड़े पहने जिनसे लाइट रिफ्लेक्ट करे और रिफ्लेक्टिव जैकेट उपयोग में लें


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग