scriptनेपाल की महिला को जबरन भेज रहे थे दुबई, उपायुक्त राजीव पचार ने सूचना मिलने पर जयपुर एयरपोर्ट पर रेस्क्यू करवाया | jaipur | Patrika News
जयपुर

नेपाल की महिला को जबरन भेज रहे थे दुबई, उपायुक्त राजीव पचार ने सूचना मिलने पर जयपुर एयरपोर्ट पर रेस्क्यू करवाया

डीसीपी ने देर रात सूचना मिलने पर तैनात की पुलिस, एयरपोर्ट प्रशासन की भी ली मदद

जयपुरDec 11, 2022 / 07:55 pm

Mukesh Sharma

photo_6102457871561241848_y.jpg

जयपुर एयरपोर्ट पर युवती से पुलिस पूछताछ करते हुए (सुरक्षा की दृष्टि से युवती का चेहरा ब्लैर किया है)


जयपुर. नेपाल की एक युवती सहित दो महिलाओं को ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर जबरन जयपुर एयरपोर्ट से दुबई भेजे जाने का मामले का सामने आया है। हालांकि जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एयरपोर्ट प्रशासन की मदद से दोनों महिलाओं को रविवार तड़के रेस्क्यू किया गया और उन्हें जयपुर के एक शेल्टर होम में रखवाया गया है। नेपाल निवासी परिजन को इस संबंध में सूचना दी गई है। नेपाल से परिजन के पहुंचने पर दोनों को उनके सुपुर्द किया जाएगा। इस पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त पूर्व राजीव पचार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नेपाल निवासी 30 वर्षीय युवती ने बताया कि करीब डेढ़ सप्ताह पहले कुछ लोग अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लड़कियों के साथ नेपाल से दिल्ली लाए।
दिल्ली में कुछ दिन रखने के बाद उसे दुबई भेजने की बात बताई। पीडि़ता ने दुबई जाने से इनकार कर दिया तो उसे डराया धमकाया। गिरोह के लोगों ने दुबई जाने पर नेपाल में रहने वाले परिजन को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता को जबरन कुछ दिन पहले नेपाल निवासी अन्य महिला के साथ दुबई जाने के लिए जयपुर भेज दिया। जयपुर एयरपोर्ट से रविवार सुबह दुबई जाने की फ्लाइट थी और उन्हें दुबई से कुवैत पहुंचना था।
दिल्ली निवासी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर मनोज शर्मा से जानकारी मिलने के बाद इंटरनेट पर सर्च किया तो जयपुर एयरपोर्ट क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त राजीव पचार का मोबाइल नंबर मिला। शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह-बारह बजे उपायुक्त पचार से संपर्क किया। उपायुक्त पचार ने एयरपोर्ट थानाधिकारी को मोबाइल पर कांफ्रेंस में लिया और एयरपोर्ट पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त पचार लगातार संपर्क में रहे। नेपाल दूतावास के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया। रविवार तड़के चार बजे पीडि़त युवती नेपाल निवासी अन्य महिला के साथ दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची, तब उन्हें पकड़ा गया। युवती के साथ दुबई जा रही नेपाल निवासी महिला ने भी बताया कि उसे कुवैत में अच्छी पगार पर नौकरी दिलाने की कहकर वहां भेजा जा रहा है। पुलिस ने महिला व युवती को जयपुर के एक शेल्टर होम में रखवाया और नेपाल निवासी उनके परिजन को सूचना दी। नेपाल से परिजन उन्हें लेने जयपुर के लिए रवाना हो गए।
अब पुलिस दिल्ली निवासी गिरोह के संबंध में जानकारी जुटा रही है। युवती ने बताया कि जयपुर में शनिवार को मौका पाकर नेपाल निवासी परिजन को संपर्क किया और आपबीती बताई। परिजन ने नेपाल-भारत बॉर्डर पर भारतीय सीमा पर तैनात इंस्पेक्टर मनोज शर्मा से संपर्क कर युवती को बचाने की गुहार लगाई। मनोज शर्मा ने दिल्ली में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के संचालक विरेन्द्र कुमार सिंह से संपर्क कर युवती के संबंध में जानकारी दी।

Hindi News / Jaipur / नेपाल की महिला को जबरन भेज रहे थे दुबई, उपायुक्त राजीव पचार ने सूचना मिलने पर जयपुर एयरपोर्ट पर रेस्क्यू करवाया

ट्रेंडिंग वीडियो