scriptभीड़ ने हत्यारों को युवक की हत्या करते देखा…लेकिन बताने को कोई तैयार नहीं…तब एक बालक ने आंखों देखा हाल बताया | jaipur | Patrika News
जयपुर

भीड़ ने हत्यारों को युवक की हत्या करते देखा…लेकिन बताने को कोई तैयार नहीं…तब एक बालक ने आंखों देखा हाल बताया

वर्चस्व की लड़ाई में युवक को सरेराह मारी गोली, मौत, देशी कट्टा, दो तलवार और एक चाकू लेकर आए हमलावर, थार जीप स्टार्ट नहीं हुई तो मौके पर छोड़ भागे
 
 

जयपुरDec 01, 2022 / 11:49 pm

Mukesh Sharma

img_20221201_212625.jpg

fsl

जयपुर. प्रताप नगर सेक्टर 29 में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गुरुवार शाम एक युवक की सरेराह दौड़ाकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय मृतक के साले ने एक गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई। घटना स्थल पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन दहशत के मारे सब ने चुप्पी साध ली। बाद में एक छोटे बच्चे को पूरी घटना बयां की। प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनसे हत्यारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि हत्या का शिकार दौसा के बेजुपाड़ा स्थित डिगारियाकपूर निवासी महेन्द्र मीणा (27) यहां मानसरोवर में रह रहा था। मृतक के गंगापुरसिटी निवासी साले ने सवाईमाधोपुर के वजीरपुर स्थित मेडी निवासी विनीत मीणा, टोड़ा भीम निवासी बच्चा मीणा व तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है। महेन्द्र मीणा जानलेवा हमले के मामले में प्रताप नगर थाने में बंद हुआ था।
जीप से स्कार्पियो के टक्कर मारी, कैब कार लूटी

एसीपी रामनिवास विश्नोई ने बताया कि महेन्द्र साले संदीप और दो अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो से गुरुवार शाम 5 बजे गोदावरी अपार्टमेंट स्थित चाय की थड़ी पर पहुंचा। एक बार चाय पीने के बाद थड़ी संचालक रमेश तिवाड़ी को फिर से चाय पिलाने के लिए कहा। तभी आरोपी विनीत व बच्चा अपने साथियों के साथ थार जीप को रफ्तार में दौड़ाते आए स्कार्पियो को टक्कर मारी। आरोपियों को देखते ही महेन्द्र खतरा भांप गया। महेन्द्र व संदीप गोदावरी अपार्टमेंट के सी ब्लॉक की तरफ भागे। संदीप ने बताया कि आरोपियों ने उनका पीछा किया। वह पानी के कैम्पर रखी गाड़ी के पीछे छिप गया और महेन्द्र सी ब्लॉक के सामने पार्क की तरफ दौड़ा। तभी आरोपियों ने महेन्द्र की पीठ पर गोली मार दी। वह कुछ कदम चलने के बाद गिर गया। यह देख आरोपी जीप की ओर मुड़े। भागते समय उनकी जीप स्टार्ट नहीं हुई। वे एक कैब में बैठे चालक से मारपीट कर उसकी कार लूट ले गए। विनीत महेश नगर में एक होटल किराए पर चलाता है। पुलिस को घटना स्थल पर 12 बोर देशी कट्टे के खोल मिले हैं।
बालक बोला: तीन धमाकों की आवाज सुनी

दहशत के मारे मौके पर घटना के संबंध में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं था। एक बालक ने हिम्मत दिखाई और बोला कि सबने देखा था, कई लोगों एकत्र भी हो गए थे। एक अंकल चिल्लाते हुए भाग रहे थे। उनके पीछे पांच लोग थे। एक के हाथ में गन थी, दो के हाथ में तलवार, एक के हाथ में चाकू । उन्होंने तीन धमाकों (फायर) की आवाज सुनी।
दोनों पक्ष में चल रही रंजिश, कई मुकदमे दर्ज

प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर रंजिश चल रही है। विनीत के खिलाफ 3-4 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं महेन्द्र के खिलाफ और संदीप के खिलाफ भी कई प्रकरण दर्ज हैं। दौसा, करौली और सवाईमाधोपुर पुलिस से दोनों पक्षों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी है। कुछ दिन पहले प्रताप नगर में महेन्द्र पक्ष खड़ा था, तभी वहां विनती आया। खड़े रहने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। महेन्द्र पक्ष ने विनीत की कार के शीशे तोड़ दिए। शीशे तोड़ने की घटना का विनीत बदला लेने की फिराक में था। पन्द्रह दिन पहले सवाईमाधोपुर कोर्ट में भी दोनों पक्ष टकरा गए थे। झगडे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्ष भाग गए थे।

Hindi News / Jaipur / भीड़ ने हत्यारों को युवक की हत्या करते देखा…लेकिन बताने को कोई तैयार नहीं…तब एक बालक ने आंखों देखा हाल बताया

ट्रेंडिंग वीडियो