14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जासूसी के लिए भीलवाड़ा से ली गई सिम मुम्बई से दुबई भेजी, मुम्बई का युवक हिरासत में

भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले स्लीपर सेल की तरह कर रहे काम, उन्हें एक दूसरे का पता नहीं  

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस थाने में घुसकर कैदी के साथ की मारपीट, हैडकांस्टेबल ने दर्ज कराया मामला

पुलिस थाने में घुसकर कैदी के साथ की मारपीट, हैडकांस्टेबल ने दर्ज कराया मामला


जयपुर. राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए भारत में जासूसी करने के मामले में मुम्बई के एक युवक को हिरासत में लिया है। दिल्ली से मुम्बई भेजी गई 5 मोबाइल सिम को युवक ने प्राप्त की थी और उसने सभी सिम मुम्बई से दुबई भेज दी। राजस्थान इंटेलिजेंस अब दुबई की कड़ी खंगालने में जुटी है। राजस्थान इंटेलिजेंस की पकड़ में आए भीलवाड़ा निवासी नारायणलाल गाडरी, मूलत: पाकिस्तान हाल दिल्ली निवासी भागचंद और मुम्बई से हिरासत में लिया गया फैजल एक दूसरे को जानते तक नहीं। नहीं जानते। इन तीनों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हैंडलिंग अफसर टारगेट देता और ये हैंडलिंग अफसर के बताए अनुसार काम करते हैं। सूत्रों के मुताबिक भीलवाड़ा निवासी गाडरी को दिल्ली की एक ट्रेवल एजेंसी का पता बताकर पांच मोबाइल सिम पार्सल के जरिए भिजवाई। दिल्ली में भागचंद को ट्रेवल एजेंसी से सिम का पार्सल लेकर मुम्बई के पते पर भेजने का टारगेट दिया। मुम्बई में सिम पहुंचने पर फैजल को उन्हें लेकर दुबई भेजने के निर्देश दिए। तब फैजल ने सिम दुबई भिजवा दी। गौरतलब है कि राजस्थान इंटेलिजेंस ने कुछ दिन पहले जासूसी के मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें से भीलवाड़ा निवासी नारायणलाल गाडरी, दिल्ली निवासी भागचंद और पाली निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया। मुम्बई से हिरासत में लिए गए फैजल से पकड़े गए अन्य संदिग्धों के साथ पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली से गिरफ्तार जासूस को जेल भेजा


राजस्थान इंटेलिजेंस ने जासूसी के मामले में गिरफ्तार भागचंद को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।