भू-माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई, और कड़ा होगा लैंड ग्रैबिंग एक्ट
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पुलिस कमिश्नरेट के तत्कालीन एडिशनल डीसीपी राजेन्द्र त्यागी को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी त्यागी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पोस्टिंग रहने के दौरान एक बलात्कार के मामले में एफआर लगाने के बदले में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी और एसीबी ने त्यागी को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया। आरोपी त्यागी को एसीबी की भनक लग गई और रिश्वत लेने से इनकार कर दिया। इससे पहले एसीबी के सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई थी। तब एसीबी ने 22 मई 2020 को एडिशनल डीसीपी राजेन्द्र त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला सामने आने पर त्यागी को सस्पेंड कर दिया गया। एसीबी ने त्यागी के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के लिए सरकार से अभियोजन स्वीकृति मांगी थी। एसीबी के डीजी बी.एल. सोनी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही आरपीएस राजेन्द्र त्यागी के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिली। इसके बाद नोटिस देकर त्यागी को अनुसंधान अधिकारी ने बुलाया। लेनिक अनुसंधान अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर उनकी तलाश की गई। आरोपी त्यागी के नोएडा में होने की सूचना पर एसीबी की टीम वहां पहुंची और गुरुवार को पकड़कर जयपुर ले आई। यहां पूछताछ के बाद त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी शुक्रवार को न्यायलय में त्यागी के साथ चार्जशीट पेश करेगी। एसीबी ने त्यागी और परिवादी के बीच हुई बातचीत की स्क्रीप्ट भी तैयार की है। जिसमें आरपीएस त्यागी रिश्वत के संबंध में चर्चा कर रहे हैं। महिला थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवाने वाली महिला के संबंध में भी बातचीत कर रहे हैं।