कॉलगर्ल पसंद नहीं आई तो युवक पर जानलेवा हमला
दूसरी युवती बुलाने की बात कपर कॉलगर्ल के साथियों ने की वारदात, तीन गिरफ्तार
New solar energy technology now in the hands of farmers
जयपुर. आमेर थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 9 अक्टूबर की रात्रि में आमेर स्थित केके रॉयल होटल के बाहर युवक पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर भाग गए। युवक को गंभीर हालत में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी परिश देशमुख ने बताया कि सिरसी रोड निवासी युवक अपने साथियों के साथ 9 अक्टूबर को आमेर स्थित होटल में ठहरा था। एक कॉल आने पर वह होटल से बाहर गया था। कुछ दूेर बाद ही युवक का साथी भी होटल के बाहर पहुंचा, जहां पर पीडि़त युवक नीचे पड़ा था और कुछ लड़के एक कार में सरिया लेकर बैठ रहे थे और कार को दिल्ली रोड की तरफ भगा ले गए। तकनीकी आधार पर सीकर के दातारामगढ़ निवासी कैलाश डुडी, नागौर के डीडवाना निवासी मुकेश चौधरी और सांगानेर स्थित रामपुरा उटी निवासी राकेश उर्फ सुमीत मीणा को गिरफ्तार किया। डीसीपी देशमुख ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी वेश्यावृत्ति करवाने के लिए एक युवती को लेकर होटल के बाहर पहुंचे। यहां पीडि़त युवक ने दूसरी युवती लाने की बात कही तो उनमें कहासुनी हो गई। बात बढऩे पर आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया था। वेश्यावृत्ति से जुड़ी युवती को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Hindi News / Jaipur / कॉलगर्ल पसंद नहीं आई तो युवक पर जानलेवा हमला