जयपुर

पुलिस की कार्रवाई : जेवियर्स प्रिंसीपल को दिया नोटिस

अशोक नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
 

जयपुरOct 12, 2021 / 10:35 pm

Mukesh Sharma

पंचायतीराज विभाग की लगभग तीन हजार पुरानी जांचों पर कुण्डली


जयपुर. सेंट जेवियर्स स्कूल की पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने अब प्रिंसीपल फादर डोमिनिक एम एरोकॉम को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। डीसीपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षक निखिल जोस ने पूरे मामले की जानकारी प्रिंसीपल को होने के बारे में बताया था। अब अशोक नगर थाना पुलिस पूरे प्रकरण को दबाने के मामले में प्रिंसीपल से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि आरोपी शिक्षक निखिल जोस ने अपने बचाव में इंस्टा अकाउंट हैक होने का तर्क दिया। आरोपी शिक्षक ने यह भी कहा था कि पूरे मामले की जानकारी विद्यालय के प्रिंसीपल फादर डोमिनिक एम एरोकॉम को दे दी थी। प्रिंसीपल ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाने से इनकार कर दिया और अपने स्तर पर मामला हल करने की बात कही थी। पुलिस आरोपी शिक्षक के मोबाइल की एफएसएल जांच करवाएगी। गौरतलब है कि शिक्षक पर पूर्व छात्राओं को होटल में बुलाने, शराब पीने के मैसेज भेजने के साथ अभद्र मैसेज भेजने का आरोप है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने पर मामला दर्ज किया था।

Hindi News / Jaipur / पुलिस की कार्रवाई : जेवियर्स प्रिंसीपल को दिया नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.