कट्टा हटाते ही हुआ हादसा पुलिस के मुताबिक, जानकारी में सामने आया है कि फैक्ट्री में एक मजदूर टैंक में उतरकर सफाई कर रहा था। टैंक में अलग-अलग पाइप लाइन है। एक पाइपलाइन के मुंह पर कट्टा लगा था। तभी मजदूर ने कट्टा हटाया, उसी पल वह बेहोश होकर नीचे गिर गया।
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज मृतक अजय के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने और बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मियों को सीवरेज टैंक में उतारने का मामला दर्ज कराया। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई।
फैक्ट्री में शाम करीब 5 बजे हादसा हुआ था। रात 10 बजे अस्पताल से घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अवनीश शर्मा, एडिशनल डीसीपी, जयपुर पुलिस कमिश्ररेट