जयपुर

Jaipur : 1.06 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट

चुनावी साल में सरकार (Rajasthan Government) 24 अप्रेल से प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 1.06 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Annapurna Food Packet) का वितरण करेगी। इसके लिए चयनित परिवारों को महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

जयपुरApr 15, 2023 / 02:16 am

जमील खान

Annapurna Food Packet

जयपुर. चुनावी साल में सरकार (Rajasthan Government) 24 अप्रेल से प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 1.06 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Annapurna Food Packet) का वितरण करेगी। इसके लिए चयनित परिवारों को महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

यह होगा फूड पैकट में
शनिवार को सरकार ने पहली बार फूड पैकेट में शामिल राशन सामग्री का खुलासा किया। इसमें एक-एक किलो चना दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल, मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम के हल्दी और धनिया पाउडर के पैकेट होंगे। एक फूड पैकेट की कीमत 370 रुपए है। इस योजना पर सरकार प्रतिवर्ष 392 करोड रुपए खर्च करेगी।


विवादों का फूड पैकेट, बांटेगा खाद्य विभाग ही

अन्नपूर्णा फूड पैकेट की खरीद का जिम्मा खाद्य विभाग से लेकर कॉन्फेड को दे दिया गया। इस पर यह योजना विवादों में आ गई। लेकिन 27 हजार राशन की दुकानों के मार्फत खाद्य विभाग ही इस योजना के तहत ही फूड पैकेट वितरित करेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur : 1.06 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.