scriptमुम्बई, अमृतसर की तर्ज पर कलरफुल लाइट से की जाएगी सजावट | jaipue news JMC heritage and greater news | Patrika News
जयपुर

मुम्बई, अमृतसर की तर्ज पर कलरफुल लाइट से की जाएगी सजावट

जेडीसी ने किया निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का दौरा
 

जयपुरAug 04, 2021 / 10:01 pm

Ashwani Kumar

जेडीसी ने किया निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का दौरा

जेडीसी ने किया निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का दौरा

जयपुर. हवासड़क एलिवेटेड रोड का काम पूरा होने के बाद उस पर रंग रोगन करने की बजाय उसे रंग—बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। बुधवार को देर शाम जेडीसी गौरव गोयल ने दौरा किया और इसके निर्देश अधिकारियों को दिए। इसका फीडबैक भी वहां मौजूद लोगों से लिया। उन्होंने बताया कि रंगीन लीनियर एलईडी आरिटेक्चरल लाइट्स लगाकर रोशनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुंबई और अमृतसर की गई एलिवेटेड रोड रात को लीनियर एलईडी एनर्जी एफिशिएंट आरिटेक्चरल लाइट रोशन होती है। करीब चार किमी की लम्बाई में इन लाइट्स से रोशनी की जाएगी।

ऐसे होगी सजावट
एक्सपर्ट की मानें तो इस लाइट को कहीं से भी वाईफाई और इंटरनेट के माध्यम से डीएमएस कंट्रोलर से संचालित किया जा सकेगा। इन लाइट्स को त्योहार के अवसर पर बदला भी जा सकेगा।
पिंकसिटी कलर, होली, दिवाली, ईद, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी त्योहारों के हिसाब से रंगों को बदला भी जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / मुम्बई, अमृतसर की तर्ज पर कलरफुल लाइट से की जाएगी सजावट

ट्रेंडिंग वीडियो