scriptजैन सोशल ग्रूप महानगर ने आयोजित किया रक्तदान शिविर… 56 यूनिट हुआ रक्तदान | Jain Social Group Mahanagar organized blood donation camp... 56 units of blood donated | Patrika News
जयपुर

जैन सोशल ग्रूप महानगर ने आयोजित किया रक्तदान शिविर… 56 यूनिट हुआ रक्तदान

सांगानेर स्थित अतिशय क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर संघी में जैन सोशल ग्रूप महानगर ने सिल्वर जुबली वर्ष के प्रारंभ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। का

जयपुरApr 01, 2024 / 06:26 pm

Shipra Gupta

msg294089779-39317.jpg
सांगानेर स्थित अतिशय क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर संघी में जैन सोशल ग्रूप महानगर ने सिल्वर जुबली वर्ष के प्रारंभ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में दुबई जैन समाज के अध्यक्ष पदम पाटनी, जैन युवा महासभा के महामंत्री विनोद कोटखवादा, पारस जैन, एडवोकेट महावीर सुरेंद्र जैन, पत्रकार अमन जैन, श्रमण् संस्कृति संस्थान के सचिव सुरेश कासलीवाल, दिगंबर जैन मंदिर संघी जी के अध्यक्ष महावीर बज , मंत्री नरेंद्र पण्ड्या, प्रभारी नरेंद्र बज, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के अध्यक्ष राकेश गोदिका व श्याम हरि बिल्ड होम्स प्राईवेट लिमिटेड के महेंद्र कुमावत, मुकेश गुर्ज़र, घनश्याम कुमावत, रमेश बागड़ा सहित अन्य लोग शामिल हुए।
ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन छाबड़ा ने बताया कि इस शिविर में 56 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें बाहर से आये दर्शनार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सचिव सुनील गंगवाल ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम के साथ ही रात्रि को भगवान आदिनाथ के समक्ष 48 दीपक प्रज्वलित कर भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का कुशल संयोजन पंकज- विनीता जैन, अजय -मोना जैन, अभय -अनीता बोहरा किया है।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप जैन, रवि जैन, वीरेंद्र जैन, दीपेश छाबड़ा, सुशील कासलीवाल, नरेंद्र -स्वाति जैन, अमिता जैन, विनीत जैन व काफ़ी संख्या में दंपत्ति सदस्यों के साथ स्थानीय धर्मावलम्बियों ने सहभागिता निभाई । इससे पूर्व ग्रुप ने जैन छात्रावास सांगानेर में लगभग 150 छात्राओं को भोजन करवाया।

Hindi News / Jaipur / जैन सोशल ग्रूप महानगर ने आयोजित किया रक्तदान शिविर… 56 यूनिट हुआ रक्तदान

ट्रेंडिंग वीडियो