यह भी पढें : तीन साल की बेटी को छोड़ दीक्षा लेने के मामले में पुलिस कमिश्नर और कलक्टर को नोटिस
कानूनी प्रावधानों को पूरा कर लेंगी दीक्षा
अनामिका कार्यक्रम के दौरान लाल रंग के वस्त्रों में सुमित व परिजनों के साथ थी। परिजनों का कहना हैं कि अनामिका अभी भी दीक्षा लेने पर अडिंग है लेकिन जरुरी कानूनी प्रावधानों को पूरा करने के बाद वह दीक्षा लेंगी। नीमच के करोड़पति व्यापारिक घराने से ताल्लुक रखने वाले सुमित राठौड, पत्नी अनामिका व परिवार के सदस्य सुबह वृंदावन पार्क में स्थित आचार्य रामलालजी के चार्तुमास प्रवचन पंडाल में पहुंचे। साधु वेष धारण कर मंच पर पहुंचे सुमित के सिर पर हाथ रख कर मंत्र जाप किया। उसके बाद उन्होंनेे केश लोच किया। उसके बाद सुमित राठौड़ को आचार्य ने सुमित मुनि नाम दिया।
कानूनी प्रावधानों को पूरा कर लेंगी दीक्षा
अनामिका कार्यक्रम के दौरान लाल रंग के वस्त्रों में सुमित व परिजनों के साथ थी। परिजनों का कहना हैं कि अनामिका अभी भी दीक्षा लेने पर अडिंग है लेकिन जरुरी कानूनी प्रावधानों को पूरा करने के बाद वह दीक्षा लेंगी। नीमच के करोड़पति व्यापारिक घराने से ताल्लुक रखने वाले सुमित राठौड, पत्नी अनामिका व परिवार के सदस्य सुबह वृंदावन पार्क में स्थित आचार्य रामलालजी के चार्तुमास प्रवचन पंडाल में पहुंचे। साधु वेष धारण कर मंच पर पहुंचे सुमित के सिर पर हाथ रख कर मंत्र जाप किया। उसके बाद उन्होंनेे केश लोच किया। उसके बाद सुमित राठौड़ को आचार्य ने सुमित मुनि नाम दिया।
यह भी पढें : कानूनी प्रावधानों के चलते सुमित ही ले पाए दीक्षा, राठौड से बने सुमित मुनि मध्यरात्रि बाद किया गया कार्यक्रम में फेरबदल
साधुमार्गी जैन संघ के संयोजक इन्द्रचंद वैद्य ने बताया कि सुमित व उनकी पत्नी अनामिका दोनों दीक्षा लेना चाहते थे लेकिन कानूनी प्रावधानों के चलते कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हमें शहर पुलिस आयुक्त सतीष शर्मा ने कार्यालय पर बुलाया था। वहां पर मानवाधिकार आयोग, बाल सुरक्षा आयोग व समाज सुरक्षा अधिकारी आदि मौजूद थे। उन्होंने हमें राठौड़ दंपति की मात्र दो वर्ष दस माह की पुत्री की परवरिश का सवाल उठाया और कहा कि वे कानूनी प्रावधानों के चलते कार्यक्रम निरस्त कर दे या दोनों में से किसी एक को दीक्षा देवे।
साधुमार्गी जैन संघ के संयोजक इन्द्रचंद वैद्य ने बताया कि सुमित व उनकी पत्नी अनामिका दोनों दीक्षा लेना चाहते थे लेकिन कानूनी प्रावधानों के चलते कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हमें शहर पुलिस आयुक्त सतीष शर्मा ने कार्यालय पर बुलाया था। वहां पर मानवाधिकार आयोग, बाल सुरक्षा आयोग व समाज सुरक्षा अधिकारी आदि मौजूद थे। उन्होंने हमें राठौड़ दंपति की मात्र दो वर्ष दस माह की पुत्री की परवरिश का सवाल उठाया और कहा कि वे कानूनी प्रावधानों के चलते कार्यक्रम निरस्त कर दे या दोनों में से किसी एक को दीक्षा देवे।