जयपुर

जयपुर में दो कारों में हुई जोरदार भिड़ंत, जा रहे थे तीये की बैठक में और हो गया..

टैक्सी चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। टैक्सी चालक की गलती से यह हादसा हुआ।

जयपुरNov 04, 2024 / 12:23 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में आज सुबह दो कारों में आमने सामने भिड़ंत हुई। जिसमें एक कार में सवार एक युवक घायल हो गया। जिसके उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना आज सुबह करीब साढ़े बजे की है। हादसा झोटवाड़ा में खिरणी फाटक पुलिया के पास हुआ। जहां दोनों कारें आमने सामने टकराई।
कार चालक ललित कुमावत ने बताया कि उनके चाचा की आज तीये की बैठक है। ऐसे में कार में सामान लेकर जा रहे थे। वह सर्विस रोड से जा रहे थे। तभी सामने से एक टैक्सी आई। जिसमें टैक्सी चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। टैक्सी चालक की गलती से यह हादसा हुआ। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि उनकी अल्टो कार डिवाइडर पर चढ़ गई। वह हादसे में बाल बाल बचे। उनकी कार में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कार में तीये की बैठक के लिए सामान लेकर जा रहे थे, जो पूरी तरह बिखर गया।
वहीं टैक्सी चालक ने कहा कि सामने से कार गलत दिशा में आ रही थी। उसकी कोई गलती नहीं है। सामने से आ रहे कार चालक की गलती से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर में दो कारों में हुई जोरदार भिड़ंत, जा रहे थे तीये की बैठक में और हो गया..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.