सावन में यदि कोई ऐसा मंदिर मिल जाए जहां एकाध नहीं पूरे सौ से ज्यादा शिवलिंग नजर आ जाए तो फिर आस्था का सैलाब उमडऩा लाजिमी है। कुछ ऐसा ही नजारा देखना को मिलता है जागेश्वर महादेव मंदिर में। अल्मोड़ा (उत्तरांचल) से महज 35 किमी की दूरी पर स्थित इस धाम में 125 छोटे-बड़े मंदिर एक ही परिसर में निर्मित हंै। बारह ज्योतिर्लिंगों में से से एक यह शिव भक्तों के बीच आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है। खूबसूरत घाटी व देवदार के जंगी पेड़ों के बीच स्थित इस मंदिर में सर्वाधिक संख्या 108 शिव मंदिरों की है। मंदिरों से जुड़ी कई किंवदंतियां भी प्रसिद्ध हैं। सावन व शिवरात्रि के आस-पास यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु जुटते हैं। साथ ही अपने में इतिहास समेटे ये स्थापत्य की अपनी कहानी खुद बयां करते हैं।
जयपुर•Aug 27, 2018 / 10:18 pm•
Amit Pareek
Hindi News / Videos / Jaipur / जागेश्वर में उमड़ता भक्तों का सैलाब, एक ही स्थान पर 108 शिवलिंग