पुुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद जगदीश महाराज के मंदिर आने वाले ( jagdeesh maharaj ka mandir ) श्रद्धालुओं की सुरक्षा लिए पुलिस चाक चौबंद रहेगी। इस बार शनिवार, रविवार का लगातार अवकाश होने से मेले में दो दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। भीड़ का नियंत्रित करने एवं मंदिर में जेब तराशी एवं चैन स्नेचिंग को राकेने के लिए महिला पुलिस की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एवं मार्ग में जाम नहीं लगे इसके लिए कस्बे में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान जगदीश चौक को बिल्कुल खाली रखा जाएगा। मार्ग एवं चौक में प्रसाद के तख्तें लगाने पर भी पाबंदी रहेगी। वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था गोनेर तालाब की पाल के पास जेडीए की पार्किंग में रहेगी।