जयपुर

जगतपुरा रेलवे फाटक… 24 घंटे में 50 बार फाटक बंद, अतिक्रमण-जाम से कराह रहा जन-जन

जगतपुरा रेलवे फाटक पर आना-जाना मुश्किल भरा होता जा रहा है। इस फाटक के दोनों ओर कुल 12 रास्ते हैं, जिन पर लगातार वाहनों और लोगों की रेलमपेल लगी रहती है। जब फाटक बंद होता है, तब दोनों ओर वाहन ऐसे फंसते हैं कि फाटक खुलने के बाद कम से कम 10-15 मिनट फाटक पार […]

जयपुरOct 07, 2024 / 12:58 am

Amit Pareek

जगतपुरा रेलवे फाटक पर आना-जाना मुश्किल भरा होता जा रहा है। इस फाटक के दोनों ओर कुल 12 रास्ते हैं, जिन पर लगातार वाहनों और लोगों की रेलमपेल लगी रहती है। जब फाटक बंद होता है, तब दोनों ओर वाहन ऐसे फंसते हैं कि फाटक खुलने के बाद कम से कम 10-15 मिनट फाटक पार करने में लग जाते हैं। जाम फाटक बंद होने के कारण नहीं लगता असली समस्या फाटक के दोनों ओर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हैं। दोनों तरफ दुकानदारों ने अपनी सीमा से 10-10 फीट बाहर तक समान फैला रखा है। फाटक पर जेसीटीएसएल बस, प्राइवेट सिटी बस, टेम्पो, ऑटो रिक्शा और अब ई-रिक्शा वालों ने मनमाने स्टैंड बना रास्ता रोक रखा है। जेडीए, नगर निगम या हलका थाना पुलिस या यातायात पुलिस के लिए तो जैसे ये इलाका उनका है ही नहीं। कभी कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसे में रोज करीब 50 हजार लोग अपना कष्ट भोग रहे हैं।
अंडरपास ही समाधान

लम्बे समय से रेलवे अंडरपास की दरकार है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सुबह 8:30 से 11 बजे और शाम पांच से आठ बजे तक तो स्थिति विकट होती है। फाटक से सटकर ऑटो संचालकों ने कब्जा जमा रखा है। सड़क पर थड़ी-ठेले वाले जम गए हैं। मुख्य बाजार की 60 फीट रोड 10 से 15 फीट की ही नजर आती है।
खास-खास

– 50 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही होती है इस फाटक से

-इस बजट में राज्य सरकार ने सीबीआइ फाटक पर की है आरओबी बनाने की घोषणा

कोई कुछ कहने वाला नहीं
-दुकानों के आगे अतिक्रमण हैं। 10 से 15 फीट तक कब्जा जमा रखा है। कुछ ने तो पक्के निर्माण तक कर लिए हैं।

-रेलवे ट्रैक के किनारे वाली रोड जेडीए प्लान में 100 फीट की प्रस्तावित है, लेकिन पीक ऑवर्स में मौके पर निकलने की जगह ही नहीं मिलती।
– शनिवार और रविवार को बाजार में ग्राहकों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।

सड़क पर ही खड़े हो रहे वाहन

-महल रोड से फाटक पार करने बाद बाजार की ओर जाने वाली सड़क 60 फीट की है। सड़क पर दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं और उसके बाद थड़ी-ठेला संचालकों ने कब्जा जमा रखा है। दुकानों के बाहर भी अतिक्रमण है।
– 24 घंटे में रेलवे फाटक 48 से 50 बार बंद होता है। फाटक खुलते ही हालात बिगड़ जाते हैं और कई बार तो आमने-सामने वाहन हो जाते हैं। वाहन चालकों में आए दिन तू-तू मैं-मैं होती रहती है।
एक अभियान चला जेडीए भी शांत

जुलाई में जेडीए ने सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया। पहले चरण में 11 प्रमुख सड़कों पर कार्रवाई की गई। इसमें गोपालपुरा बाइपास, न्यू सांगानेर रोड, वैशाली नगर, एमआइ रोड सहित अन्य सड़कों को शामिल किया था। तीस जुलाई तक अभियान चला। दूसरा चरण अब तक जेडीए की प्रवर्तन शाखा शुरू नहीं कर पाई।
ये समाधान

आरयूबी ही इस जाम से निजात दिलाने का स्थायी समाधान है। उससे पहले जेडीए और ग्रेटर निगम मिलकर अभियान चलाएं और सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराएं।

-यातायात पुलिस के तीन से चार जवान यहां तैनात रहें और ट्रैफिक को सुचारू रखने में मदद करें।

Hindi News / Jaipur / जगतपुरा रेलवे फाटक… 24 घंटे में 50 बार फाटक बंद, अतिक्रमण-जाम से कराह रहा जन-जन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.