scriptसंस्कृत विश्वविद्यालय का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को | Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University#Online convoca | Patrika News
जयपुर

संस्कृत विश्वविद्यालय का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को

कोविड के बढ़ते प्रकोप के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के बाद अब Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University Online convocation आयोजित करेगा। convocation समारोह 19 जनवरी को होगा।

जयपुरJan 06, 2022 / 06:27 pm

Rakhi Hajela

16 हजार 851 डिग्रियों व 31 स्वर्ण पदकों का होगा वितरण
जयपुर।
कोविड के बढ़ते प्रकोप के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के बाद अब जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय अपना दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित करेगा। convocation समारोह 19 जनवरी को होगा। यह निर्णय गुरुवार को विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. अनुला मौर्य की अध्यक्षता में बैठक में लिया गया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव रंजीता गौतम ने बताया कि दीक्षांत समारोह राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में होगा।
यह भी पढ़ें : https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-university-online-convocation-7255173/

विश्वविद्यालय के मीडिया समन्वयक कोसलेंद्र दास ने बताया कि समारोह में राज्यपाल 16 हजार 851 डिग्रियों का वितरण करेंगे। प्रतिभावान विद्यार्थियों को 31 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2019 की 8629 और 2020 की 8222 डिग्रियों का वितरण होगा। शैक्षणिक सत्र 2019 के 15 एवं 2020 के 16 स्वर्ण पदक भी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। पुरातन शास्त्र में शोध कर चुके 23 शोधार्थियों को भी राज्यपाल विद्यावारिधि की उपाधि प्रदान करेंगे।
समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र दीक्षांत भाषण प्रदान करेंगे। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी स्थगित
जन-सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये किया फैसला

जयपुर। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन प्रदेश और विशेष रूप से जयपुर में कोविड मामले बढऩे और जन सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्थगित कर दिया गया है। महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बताया कि जयपुर के सिटी पैलेस परिसर में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी में देसी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय नागरिकों की उत्साहजनक भागीदारी होने जा रही थी, लेकिन कोविड और ओमीक्रॉन के प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढऩे की वजह से फिलहाल इसे कुछ समय के लिए टालने का निर्णय किया गया।

Hindi News / Jaipur / संस्कृत विश्वविद्यालय का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को

ट्रेंडिंग वीडियो