बॉलीवुड सुपर स्टार्स बर्थडे नाइट में गूंजेंगे सुपरहिट तराने .मिस राजस्थान.2021 मानसी राठौड़ होंगी आकर्षण का केन्द्र जयपुर। शहर में होने वाली बॉलीवुड सुपर स्टार्स बर्थडे नाइट में अभिनेता दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र पर फिल्माए सुपरहिट तराने गूंजेंगे। महाराणा प्रताप सभागार में 26 दिसम्बर को शाम 6.30 बजे सजने वाली इस सुरीले तरानों की महफिल में आगमन कोट्योर की फाउंडर नेहा अस्थाना मीणा के लखनवी चिकनकारी कलेक्शन की रौनक भी बिखरेगी। कार्यक्रम में शहर के नामचीन सारेगामा फेम सिंगर लियाकत अली गीतों को अपनी आवाज में पिरोएंगे। इसके अलावा कई अन्य कलाकार भी गीत पेश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बाल राइटर अनय सक्सेना को उनकी तीसरी पुस्तक के लिए सम्मानित किया जाएगा। फ्यूजन गु्रप की ओर से प्रस्तुत सुपरहिट फिल्मी गीतों की सुर, ताल पर फैशन का जलवा बिखरेगा, जिसकी शोस्टॉपर मिस राजस्थान.2021 मानसी राठौड़ होंगी। शो डायरेक्टर योगेश मिश्रा होंगे। कार्यक्रम में सीजलिन सीजर्स के ओनर वनीश चुघ, सोश्यल एक्टिविस्ट सुधीर माथुर, सेलिब्रिटी एस्ट्रॉलोजर पंडित पवन कौशिक,अभिषेक सिनेमेटिक्स फिल्म प्रॉडक्शन के ओनर अभिषेक, फैशन फिल्म्स डायरेक्टर प्रेरणा श्रीवास्तव समेत राजस्थानी फिल्म के स्टार राज जांगिड़ और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश निशुल्क रहेगा।